30 अक्टूबर को मुख्यमंत्री के साथ नामांकन भरने जाएंगे भाजपा के सभी प्रत्याशी

मुहूर्त के हिसाब से पहले नामांकन जमा कर देंगे, फिर डमी नामांकन जुलूस

इंदौर। कल मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव की अधिसूचना घोषित होने के साथ ही नामांकन फार्म भरने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। इंदौर में मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) सभी 9 प्रत्याशियों के नामांकन जुलूस में आ रहे हैं। 30 अक्टूबर को अहिल्या प्रतिमा से जुलूस निकालने की योजना है जो कलेक्टर कार्यालय पहुंचेगा।

हालांकि इसके पहले भाजपा के सभी 9 प्रत्याशी अपने-अपने मुहूर्त के हिसाब से नामांकन फार्म दाखिल करने पहुंच जाएंगे। कल से 30 अक्टूबर तक नामांकन फार्म जमा होंगे और 2 नवम्बर को नाम वापसी होगी। इसको लेकर भाजपा के प्रत्याशियों ने जनसंपर्क शुरू कर दिया है। भाजपा का चुनावी माहौल बनाने के लिए एक बड़ी नामांकन रैली 30 अक्टूबर को निकालने की तैयारी की जा रही है। इसमें सभी उम्मीदवार मुख्यमंत्री चौहान के साथ रथ पर सवार होकर डमी नामांकन भरने जाएंगे। इस बहाने मुख्यमंत्री का रोड शो भी हो जाएगा। हो सकता है कि कोई केन्द्रीय नेता भी इस दौरान इंदौर आए।

Leave a Comment