आचार्यश्री विद्यासागर जी के अवतरण दिवस पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आज

भोपाल। जैन संत आचार्यश्री विद्यासागर जी महाराज के 75वें अवतरण दिवस के अवसर पर राजधानी भोपाल में आज अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है। इसमें देश के शीर्ष कवि रचना पाठ के साथ ही आचार्यश्री के व्यक्तित्व पर प्रकाश डालेंगे। आयोजन के सूत्रधार रवीन्द्र जैन पत्रकार ने बताया कि आचार्यश्री के जन्मोत्सव का सबसे बड़ा आयोजन प्रतिवर्ष भोपाल में आयोजित किया जाता है। इस वर्ष आचार्यश्री के 75वें जन्मोत्सव पर खास कार्यक्रम होगा। आज रवीन्द्र भवन के मुक्ताकाश मंच पर शाम सात बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से आचार्यश्री की भक्ति की जाएगी। इसके बाद आईपीएस पवन जैन के संयोजन में कवि सम्मेलन शुरू होगा। इसमें देश के प्रख्यात कवि अरूण जैमनी, सम्पत सरल, पवन जैन, चौधरी मदन मोहन समर, अशोक सुन्दरानी, चिराग जैन एवं डॉ. रूचि चतुर्वेदी अपनी रचनाएं प्रस्तुत करेंगे। आयोजन समिति के अध्यक्ष मनोहरलाल टोंग्या, महामंत्री नरेन्द्र जैन वंदना ने बताया कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष आचार्यश्री के अवतरण दिवस के अवसर पर भोपाल जैन समाज के समाज श्रेष्ठी राजेश भारिल्ल जी को समाज रत्न सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन आचार्यश्री के चित्र की सामूहिक आरती से होगा। आरती करने का सौभाग्य राजेश जैन नारायण नगर भोपाल को मिला है। इस आयोजन का प्रसारण जिनवाणी चैनल, बसंत टीवी, डिजियाना, डीएनएन, न्यूज वल्र्ड के अलावा बुंदेली बौछार पर भी किया जाएगा। जिनवाणी चैनल पर रात 9 से 11 बजे तक सीधा प्रसारण होगा। अगले दिन रविवार को सुबह 10.40 बजे से दोपहर 1.40 बजे तक यह पूरा कार्यक्रम दिखाया जाएगा।

Leave a Comment