सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी ज़िम्मेदारी निभा रहे हैं – साक्षी मालिक और बजरंग पुनिया


नई दिल्ली । साक्षी मालिक (Sakshi Malik) और बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने कहा सत्याग्रह के साथ साथ (Along with Satyagraha) रेलवे में (In Railways) अपनी ज़िम्मेदारी (Our Responsibility) निभा रहे हैं (Fulfilling) । रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों द्वारा किये जा रहे विरोध प्रदर्शन से बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट अपनी अपनी नौकरियों पर लौट गए है। पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पुनिया भारतीय रेलवे में ओएसडी (खेल) के पद पर फिर से लौट गए है ।

साक्षी मालिक ने ट्वीट कर कहा -ये खबर बिलकुल ग़लत है। इंसाफ़ की लड़ाई में न हम में से कोई पीछे हटा है, न हटेगा। सत्याग्रह के साथ साथ रेलवे में अपनी ज़िम्मेदारी निभा रही हूँ। इंसाफ़ मिलने तक हमारी लड़ाई जारी है।

पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा -आंदोलन वापस लेने की खबरें कोरी अफ़वाह हैं। ये खबरें हमें नुक़सान पहुँचाने के लिए फैलाई जा रही हैं। हम न पीछे हटे हैं और न ही हमने आंदोलन वापस लिया है। महिला पहलवानों की एफ़आईआर उठाने की खबर भी झूठी है। इंसाफ़ मिलने तक लड़ाई जारी रहेगी ।

23 अप्रैल से, ओलंपियन बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक और विनेश फोगाट के नेतृत्व में प्रमुख भारतीय पहलवान जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे, जिसमें एक नाबालिग सहित महिला एथलीटों के यौन उत्पीड़न को लेकर बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।

Leave a Comment