कॉलोनियों के ईडब्ल्यूएस क्वार्टरों में दिए वैकल्पिक फ्लैट

  • आज सुबह सामाजिक न्याय परिसर में लगाया कैम्प-मिल श्रमिक परिवारों को किया अलार्टमेंट

उज्जैन। बिनोद मिल की चाल में आज से प्रशासन ने मकान तोडऩे का काम शुरू कर दिया है और यहाँ के डेढ़ सौ से अधिक परिवारों को एक माह पहले ही नोटिस दे दिए थे। प्रशासन ने इन लोगों के लिए शहर की कॉलोनियों के ईडब्ल्यूएस क्वार्टर वैकल्पिक रूप से आवंटित किए हैं। हर कॉलोनी में गरीबों के लिए जो मल्टी बनाई जाती है उसमें फ्लेट दिये जा रहे हैं।

बिनोद मिल की चाल को खाली कराने के लिए आज सुबह से पुलिस और प्रशासन का हमला नगर निगम के उपकरणों के साथ सुबह 7 बजे पहुँच गया था और यहाँ से लोगों को हटने को कहा गया। अधिकारियों के पहुंचने पर यहां के रहवासियों ने जमकर विरोध किया और कहा कि हम यहाँ से कहाँ जाएँ। इस पर अधिकारियों ने बताया कि उन्हें यहाँ से हटाकर महाकाल एवेन्यू, शिवांश पैराडाइज, नाकोड़ा धाम, गायत्री एन्क्लेव, एलांस सिटी, एलांस एवेन्यू सहित अन्य कॉलोनियों में ईडब्ल्यूएस श्रेणी के क्वार्टर वैकल्पिक तौर पर दिए जा रहे हैं। मौके पर पटवारी और उनका दल हाथों-हाथ नाम और लिस्ट देखकर यहाँ से हटाए जा रहे लोगों को मकान के आवंटन दे रहा है , इसके लिए संबंधित से आधार कार्ड एवं अन्य परिचय पत्र मांगे जा रहे थे। अधिकारियों ने कहा उन्हें कॉलोनियों के उक्त मकान आवंटित कर दिए गए हैं।

Leave a Comment