इंडिया घूमने आए अमेरिकी नागरिक को इंदौर में वैक्सीन

 

ऑनलाइन रजिस्टे्रशन कराया …इंदौर के सुखलिया का सेंटर मिला
इंदौर।  भारत के लोगों को वैक्सीन की कमी हो रही है, लेकिन यहां अब विदेशी भी टीके लगवा रहे हैं। इंडिया घूमने आए एक अमेरिकी नागरिक (US Citizen) ने यहीं वैक्सीन (Vaccine) लगाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) किया और उसे इंदौर का एक केन्द्र मिला, जहां कल आकर उसने वैक्सीनेशन (Vaccination) करवाया। इस दौरान उसने कहा कि उसे भारत में बनी वैक्सीन पर भरोसा है, इसलिए यहां आने के दौरान उसने वैक्सीन लगवाई।
कल सुखलिया के श्यामाप्रसाद मुखर्जी कम्युनिटी हॉल पर एक अमेरिकी नागरिक (US Citizen)  पहुंचा। उसे देख वैक्सीनेशन (Vaccination)  करवाने वालों ने सोचा कि शायद ये यहां देखने आया होगा कि वैक्सीनेशन (Vaccination)  का काम कैसे चल रहा है? टीकाकरण में सहयोग कर रहे पूर्व पार्षद राजेन्द्र राठौर और भाजपा नेता अशोक खंडेलवाल ने जब उससे बात की तो मालूम चला कि वह यहां वैक्सीन (Vaccine) लगवाने आया हैं। वहां मौजूद टीम के लेागों ने उसका नाम रजिस्टर्ड लोगों की सूची में देखा तो उसमें डेनी हार्बर (Denny Harbor) लिखा हुआ था। इसलिए उसका वैक्सीनेशन किया गया। वैक्सीनेशन (Vaccination) के लिए डेनी ने अपना पासपोर्ट नंबर रिफरेंस में डाला था। बताया जा रहा है कि डेनी भारत घूमने आया है और जब मालूम पड़ा कि यहां किया जा रहा वैक्सीनेशन सुरक्षित और सक्सेस हैं तो उसने भी ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्टे्रशन किया और उसे इंदौर का केन्द्र मिला, जिस पर कल वह यहां पहुंचा था। भारत में लगने वाली वैक्सीन (Vaccine) को लेकर अभी ऐसा कोई स्पष्ट निर्देश नहीं है कि इसे कोई विदेशी लगवा सकता है या नहीं।

Leave a Comment