अमित शाह कल आएंगे इंदौर, सुरक्षा के कड़े इंतजाम, ड्रोन उड़ाने पर रोक

इंदौर (Indore)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) के 30 जुलाई (रविवार) को प्रस्तावित इंदौर दौरे (Indore Tour) में उनकी सुरक्षा (Security) के मद्देनजर पुलिस ने शहर के चिन्हित स्थानों (city ​​landmarks) के आस-पास ड्रोन आदि उड़ाने पर रोक (ban on flying drones) लगा दी है. पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि शहर के देवी अहिल्याबाई होलकर हवाई अड्डे, कनकेश्वरी गरबा मैदान, जावरा कम्पाउंड स्थित स्थानीय बीजेपी कार्यालय और विजय नगर क्षेत्र के एक होटल के तीन-तीन किलोमीटर के दायरे में ड्रोन, पैराग्लाइडर, हॉट एयर बैलून और अन्य चीजें उड़ानें पर दण्ड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत रोक लगा दी गई है।

यह रोक 29 से 30 जुलाई तक लागू रहेगी
उन्होंने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लगाई गई यह रोक 29 से 30 जुलाई तक लागू रहेगी और इसका उल्लंघन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. अधिकारी ने स्पष्ट किया कि पुलिस आयुक्त मकरंद देउस्कर द्वारा लगाई गई यह रोक विमानों की वाणिज्यिक उड़ानों पर प्रभावी नहीं होगी।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के एक पदाधिकारी ने बताया कि शाह अपने इंदौर दौरे में कनकेश्वरी गरबा मैदान पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे और इंदौर से करीब 50 किलोमीटर दूर जानापाव कुटी में भगवान परशुराम की जन्मस्थली के दर्शन करेंगे।

पदाधिकारी ने बताया कि सूबे में इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी की तैयारियों को कस रहे शाह अपने दौरे में इंदौर संभाग के चुनिंदा बीजेपी नेताओं की बैठक भी ले सकते हैं।

Leave a Comment