अमिताभ-रानी की ‘ब्लैक’ ने ओटीटी पर दी दस्तक, रिलीज के 19 साल बाद नेटफ्लिक्स पर हुई स्ट्रीम

डेस्क। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म ब्लैक (Black ) आज ओटीटी पर रिलीज हो गई है। यह फिल्म साल 2005 में सिनेमाघरों में रिलीज (Release) हुई थी। संजय लीला भंसाली की फिल्म अपनी रिलीज के 19 साल बाद (19 Years After) आज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज की गई है। बिग बी ने एक पोस्ट साझा कर फिल्म के ओटीटी पर स्ट्रीम (Stream) होने की जानकारी दी है।

अमिताभ बच्चन ने आज रविवार को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट साझा कर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने नेटफ्लिक्स से फिल्म का ट्रेलर साझा कर लिखा, ‘ब्लैक को रिलीज हुए 19 साल हो गए हैं और आज हम नेटफ्लिक्स पर इसकी पहली डिजिटल रिलीज का जश्न मना रहे हैं।’ उन्होंने आगे लिखा, ‘देबराज और मिशेल की यात्रा हम सभी के लिए एक प्रेरणा रही है। हमें उम्मीद है कि यह आपमें शक्ति और करुणा का संचार करेगी।’

फिल्म ब्लैक में अमिताभ बच्चन और रानी मुखर्जी अहम किरदार में नजर आए थे। फिल्म में रानी मुखर्जी ने एक दिव्यांग लड़की का किरदार निभाया था। ब्लैक में अभिनेत्री के शानदार अभिनय ने सबका दिल जीत लिया था। इस फिल्म में उन्होंने अपनी सबसे शानदार परफॉर्मेंस दी थी। फिल्म रिलीज के 19 साल बाद भी दर्शकों का उनका किरदार और यह फिल्म बेहद पसंद है। ऐसे में आज रविवार, 4 जनवरी को इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया है।

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने अपनी पावरफुल स्टोरी और शानदार प्रदर्शन से दर्शकों और आलोचकों दोनों का दिल जीत लिया था। आज इस फिल्म को रिलीज हुए 19 साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर मेकर्स ने फिल्म को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर फैंस को बड़ा तोहफा दिया है।

Leave a Comment