उज्जैन में व्यापार मेले का ऐलान

देशभर में गणतंत्र की धूम

वृद्धों को राम दर्शन… चित्रकूट पर्यटन स्थल

उज्जैन। देशभर में कल 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राजधानी दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। वहीं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में ध्वज फहराते हुए प्रदेश की जनता के लिए बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा कि मैं पहली बार गणतंत्र दिवस पर उज्जैन में झंडावंदन कर रहा हूं। उन्होंने उज्जैन में ग्वालियर की तर्ज पर व्यापार मेला आयोजित करने का ऐलान किया। साथ ही वृद्धों को हवाई यात्रा के माध्यम से रामलला के दर्शन कराने, बेरोजगारों को रोजगार देने और चित्रकूट को अयोध्या की तर्ज पर बड़ा पर्यटन स्थल बनाने का ऐलान किया। साथ ही उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर भी सख्त हिदायत दी। अपने भाषण में उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें विकास पुरुष बताया।

Leave a Comment