भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था से अधिक Apple की ‘वैल्यू’, बनी दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी

नई दिल्ली। दिग्गज टेक कंपनी एपल (Apple) एक और शानदार रिकॉर्ड अपने खाते में दर्ज करने के करीब है. पिछले सप्ताह शेयरों (Apple Share) में करीब 11 फीसदी की तेजी आने के बाद एपल का एमकैप (Apple MCap) तीन ट्रिलियन डॉलर के पास पहुंच गया है. अभी कंपनी का एमकैप 2.883 ट्रिलियन है, जो भारत की जीडीपी (India GDP) से भी अधिक है.
विश्व बैंक (World Bank) के आंकड़ों के अनुसार, 2020 में भारत की जीडीपी (India GDP) का आकार 2.622 ट्रिलियन था. कोरोना (Corona) से प्रभावित भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian Economy) का आकार 2021 में बढ़कर 2.946 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच जाने का अनुमान जाहिर किया जा रहा था, लेकिन अब कई एजेंसियों ने भारत की आर्थिक वृद्धि दर (Growth Rate) के अनुमान को कम किया है. ऐसे में भारतीय जीडीपी के 2.9 ट्रिलियन डॉलर के स्तर से नीचे रह जाने की आशंका मजबूत हुई है.


दूसरी ओर एपल के शेयरों (Apple Share) में लगातार तेजी जारी है. एक रिपोर्ट के अनुसार, पिछले एक साल में कंपनी का एमकैप 30 फीसदी चढ़ा है. एपल को दो ट्रिलियन डॉलर वाली कंपनी से तीन ट्रिलियन डॉलर के स्तर के नजदीक पहुंचने में महज 16 महीने लगे हैं. इससे पहले कंपनी को एक ट्रिलियन से दो ट्रिलियन बनने में दो साल लगे थे. जिस तरह से एपल के ऊपर इन्वेस्टर्स का भरोसा बना हुआ है, एपल का एमकैप किसी भी दिन तीन ट्रिलियन डॉलर के स्तर को पार कर जाएगा.
सोमवार को एपल के शेयर में दो फीसदी के आस-पास की गिरावट आई और यह 175.74 डॉलर पर बंद हुआ. तीन ट्रिलियन डॉलर एमकैप का स्तर पाने के लिए एपल के शेयर को 182.86 डॉलर के पार निकलना होगा. एपल अभी दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनी (Most Valuable Company) है. कंपनी ने इन्वेस्टर्स को 1990 से अब तक हर साल औसतन 22 फीसदी रिटर्न दिया है.

Leave a Comment