ईरान में गिरफ्तारी अभियान, 260 से ज्यादा लोगों को किया गया अरेस्ट

डेस्क: ईरान पुलिस का एक बार फिर क्रूर चेहरा सामने आया है. ईरानी सरकारी मीडिया के मुताबिक, शुक्रवार को ईरान पुलिस ने शैतानवाद और अश्लीलता फैलाने के संदेह में तीन यूरोपीय नागरिकों सहित 260 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया है. रिपोर्ट में कहा गया है कि संदिग्धों को शैतानवाद और नग्नता फैलाने के आरोप में तेहरान के पश्चिम में शहरयार काउंटी से गिरफ्तार किया गया है. रिपोर्ट में गिरफ्तार की ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है.

अभी ये भी साफ नहीं है कि एक ही रात में इतनी बड़ी संख्या में गिरफ्तारियां कैसे की गई है, न ही इस बात के बारे में बताया गया है कि संदिग्धों को एक ही जगह या पार्टी से साथ गिरफ्तार किया गया है. ईरान में ऐसी पार्टी जहां ‘न मेहरम’ (जो रिश्तेदार ना हो) पुरुष और महिलाएं एक साथ शामिल हो, ईरान में अवैध हैं.

IRNA की रिपोर्ट में कहा गया है कि गिरफ्तार किए गए लोगों के कपड़ो और शरीर पर शैतानी प्रतीक मिले हैं. इसके अलावा कहा गया है कि संदिग्धों को अवांछनीय और अश्लील स्थिति में पकड़ा गया है. गिरफ्तार किए गए लोगों में 146 पुरुष, 115 महिलाएं और तीन यूरोपीय नागरिक शामिल हैं. यूरोपीय नागरिकों की राष्ट्रीयता का नहीं बताया गया है.

Leave a Comment