लखनऊ. यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में गुरुवार सुबह सपा-AAP की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इसमें AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बातचीत की और लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) में इंडिया ब्लॉक (India Block) के जीतने का दावा किया. हालांकि, जब राज्यसभा सांसद स्वाती मालीवाल (Swati Maliwal) से बदलसूकी किए जाने पर सवाल किया गया तो अखिलेश यादव ने यह कहकर टाल दिया कि इससे भी बड़े मामले हैं. वहीं, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूरी तरह चुप्पी साधे रहे. उन्होंने कुछ नहीं बोला.
इस बीच, AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने माइक संभाला और बीजेपी पर ही उलटे सवाल खड़े कर दिए. संजय सिंह ने मणिपुर से लेकर कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना के मामले में बीजेपी से जवाब देने के लिए कहा है.
संजय सिंह ने कहा, आम आदमी पार्टी हमारा परिवार है. पार्टी ने अपना पक्ष रख दिया है. देश के जितने भी मुद्दे हमने उठाए हैं, उस पर पीएम और बीजेपी को जवाब देना चाहिए. संजय ने कहा, स्वाती मालीवाल के मसले पर बीजेपी को जवाब देना चाहिए. जब स्वाती पहलवानों से मुलाकात करने जंतर-मंतर गई थीं तो उनके साथ बदसलूकी की गई है. बीजेपी को इस पर जवाब देना चाहिए. स्वाती मालीवाल के मसले पर संजय सिंह ने कहा, इस मामले में राजनीतिक खेल ना खेला जाए. बीजेपी को मणिपुर मुद्दे पर जवाब देना चाहिए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved