अभी सर्वाधिक 6 मरीज बख्तावरराम नगर में तो 5 महालक्ष्मी नगर में निकले


प्रभावित क्षेत्रों से कम आने लगे नए मरीज
इंदौर। शहर में लगातार कम होती जा रही कोरोना मरीजों की संख्या के साथ-साथ उन क्षेत्रों से भी अब नए मरीज कम आ रहे हैं, जहां 15 दिन पहले 10 से ज्यादा मरीज निकल रहे थे। कल निकले 155 मरीजों में से तिलक नगर के पास बख्तावरराम नगर में ही सर्वाधिक 6 मरीज मिले हैं, वहीं महालक्ष्मी नगर में 5 मरीज मिले हैं। बाकी जगह-जगह कम-कम मरीज आ रहे हैं। कई इलाके तो ऐसे भी हैं, जहां अब मरीज नहीं आ रहे हैं।
कल 4 हजार 675 सैम्पलों की जांच की गई थी, जिनमें से 155 मरीज पॉजिटिव निकले और 4 हजार 504 मरीजों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। 155 में से ही 16 मरीजों की जांच रिपोर्ट फिर से पॉजिटिव आई है, यानी नए मरीजों की संख्या देखी जाए तो कल 139 मरीज ही नए आए हैं। नए मरीजों का प्रतिशत 3.13 पर आ गया है, जो एक अच्छा संकेत है। मौतों का आंकड़ा भी 884 पर पहुंच गया है। कल 4 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। 15 दिन पहले तक जिन क्षेत्रों में मरीजों की संख्या ज्यादा आ रही थी, वह अब कम हो गई है। जिन क्षेत्रों में मरीजों की संख्या बढ़ रही थी, वहां अब मरीजों की संख्या भी कम होने लगी है। बख्तावरराम नगर में 6 तो महालक्ष्मी नगर में ही सर्वाधिक 5 मरीज निकले हैं। सुदामा नगर, विजय नगर, गुमाश्ता नगर, ब्रजेश्वरी एनेक्स में 4-4 मरीज निकले हैं।

Leave a Comment