ठाकरे पर कब्जे का प्रयास, शिन्दे बोले-बाला साहेब के सपने को मोदी ने सच किया

मंत्रियों के साथ शिंदे पहुंचे अयोध्या, उद्धव पर किया जवाबी हमला

अयोध्या। वैसे तो ठाकरे का नाम उद्धव की पार्टी  को मिला है, लेकिन  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Maharashtra Chief Minister Eknath Shinde) बाला साहेब (Bala Saheb) पर कब्जे के प्रयास में जुटे हैं। उन्होंने न केवल बाला साहेब के गुणगान किए, बल्कि प्रधानमंत्री को भी उनके सपनों के साथ जोड़ दिया।[relost]

आज अपनी पूरी  कैबिनेट (Cabinet) के साथ अयोध्या पहुंचे शिन्दे का भाजपा नेताओं ने भव्य स्वागत किया। यहां पहुंचते ही एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे पर जवाबी हमला बोलते हुए कहा कि जिस राम मंदिर (Ram Mandir) का सपना बाला साहेब ने देखा था उस सपने को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूरा किया है। उन्होंने कहा कि आज हमारे काम के चलते जो अहंकारी ठाकरे परिवार कभी घर से बाहर नहीं निकलता था, वह घर से बाहर निकलकर लोगों से मिलने लगा है। शिंदे रामलला के दर्शन करने के दौरान उन्हें मिले चुनावी चिह्न धनुष-बाण का भी पूजन करेंगे।

हिन्दुत्व का चेहरा बनेंगे

भाजपा एकनाथ शिंदे को हिन्दुत्व का बड़ा चेहरा बनाने की रणनीति पर काम कर रही है, जिसका लोकसभा चुनाव मे सियासी लाभ मिल सके। भाजपा उनके अयोध्या दौरे पर बारीकी से नजर रख रही है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री बनने के बाद शिंदे की यह तीसरी अयोध्या यात्रा है।

Leave a Comment