मोहर्रम पर सोनभद्र में माहौल बिगाड़ने की कोशिश, मंदिर के पास फेंका गौवंश के अवशेष

सोनभद्र (Sonbhadra)। मोहर्रम (Moharram) पर उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जनपद (Sonbhadra district of Uttar Pradesh) में सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश का मामला सामने आया है। प्रशासन और पुलिस ने तत्काल सक्रियता दिखाते हुए लोगों को समझाया और उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश की। अधिकारियों ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।

बता दें कि मोहर्रम से ठीक पहले उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में अराजक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, रॉबर्ट्सगंज कस्बे में सब्जी मंडी के पास स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के पीछे शुक्रवार देर शाम गो-वंश के अवशेष मिलने से लोगों में आक्रोश फैल गया। जैसे ही लोगों को मंदिर के पास बछड़े के अवशेष पड़े होने की सूचना मिली तो वहां भीड़ इकट्ठा हो गयी और जमकर नारेबाजी करते हुए अरोपियो के गिरफ्तारी की मांग करने लगी।


वहीं सूचना मिलने पर एडिशनल एसपी कालू सिंह, सीओ, एसओ महिला थानाध्यक्ष समेत भारी फोर्स मौके पर पहुंच गए और लोगों को समझा बुझाकर मामले को शांत कराया। वहीं पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गयी है। मौके पर मौजूद एक महिला ने अपने बछड़े के गायब होने और उसको काटे जाने का आरोप लगाया है।

मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी कालू सिंह ने हनुमान मंदिर के पीछे गोवंश के अवशेष मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि मोहर्रम से पहले शरारती तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का असफल प्रयास किया है। पुलिस इस मामले में केस दर्ज कर रही है और दोषी पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी। पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है।

Leave a Comment