बांग्लादेश ने खुद पाकिस्तान को जिताया, 4 वजहों से बाबर आजम को मिली जीत

डेस्क: पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर T20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 127 रन बनाए. बांग्लादेश के दिए लक्ष्य को पाकिस्तान ने 11 गेंद पहले यानी 18.1 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर आसानी से हासिल का लिया. पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी जीत के हीरो रहे.

उनकी खौफनाक गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश ने घुटने टेक दिए. उन्होंने 22 रन पर 4 विकेट लिए. एक समय पाकिस्तान का इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचना नामुमकिन सा लग रहा था, मगर साउथ अफ्रीका की नेदरलैंड्स के हाथों हार ने उसका काम आसान कर दिया. पाकिस्तान 4 वजहों से सेमीफाइनल में पहुंचा.

अफरीदी जीत के हीरो
पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी अपनी पुरानी लय में लौट आए हैं. भारत और नेदरलैंड्स के खिलाफ रन लुटाने वाले अफरीदी ने पिछले मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 रन पर 3 विकेट लिए थे और अब अहम मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 22 रन पर 4 विकेट लिए. पाकिस्तान की जीत के हीरो अफरीदी ही रहे. उन्होंने बांग्लोदश को 127 रन पर रोककर पाकिस्तान के बल्लेबाजों का काम आसान कर दिया.

पाक गेंदबाज भी संभले
अफरीदी ने तो गजब की गेंदबाजी की, मगर उनके अलावा नसीम शाह, हासिर रऊफ, शादाब शान और इफ्तिकार अहमद ने भी काफी कसी हुई गेंदबाजी की. पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बांग्लादेशी बल्लेबाजों को रन बनाने का मौका नहीं दिया.

बाबर-रिजवान ने दिलाई मजबूत शुरुआत
पाकिस्तान की मजबूत शुरुआत भी उसकी जीत की बड़ी वजह रही. बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान ने 57 रन की साझेदारी की थी. इसके बाद हारिस और शान मसूद ने मिडिल ऑर्डर को बिखरने से बचाया, जिससे पाकिस्तान ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया.

बांग्लादेश की घटिया फील्डिंग
बांग्लादेश की घटिया फील्डिंग से पाकिस्तान की जीत की बड़ी वजह रही. बांग्लादेश ने ओवरथ्रो से काफी रन लुटाए. 15वें ओवर में घटिया थ्रो के कारण गेंद स्टंप के पीछे चली गई. 12वें ओवर में बांग्लादेश ने रन आउट के चक्कर में ओवरथ्रो कर दिया, जिससे पाकिस्तान को 4 रन का फायदा हो गया. 11वें ओवर में लेग बाइ के 2 रन मिल गए.

Leave a Comment