बैंक उभरती वृहत आर्थिक स्थिति को लेकर रहें सतर्क: शक्तिकांत दास

नई दिल्ली/मुंबई। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Governor Shaktikanta Das) ने बैंक अधिकारियों से कहा कि देश के आर्थिक हालात (economic condition of the country) पर नजर रखने के साथ सतर्क रहें। दास बुधवार को यहां सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंकों के मुक्ष्य कार्यपालक अधिकारियों (सीईओ) के साथ बैठक में बोल रहे थे।

आरबीआई गवर्नर ने बैंक अधिकारियों से उभरती वृहत आर्थिक स्थिति को लेकर सतर्क रहने और सक्रियता से जरूरी कदम उठाने को कहा, ताकि इससे उनके बही-खातों पर पड़ने वाले प्रभाव को कम किया जा सके। उन्होंने कहा कि वाणिज्यिक बैंक कोरोना महामारी के बाद से उत्पन्न कठिन हालात और मौजूदा चुनौतियों के बीच आर्थिक वृद्धि में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

दास ने कहा कि चुनौतियों के बावजूद देश का बैंकिंग क्षेत्र मजबूत बना हुआ है। इसके विभिन्न प्रदर्शन मानदंडों पर निरंतर सुधार हुआ है। बैक अधिकारियों के साथ इस बैठक में जमा के साथ-साथ कर्ज में कम वृद्धि, संपत्ति गुणवत्ता, आईटी बुनियादी ढांचे में निवेश, अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी को अपनाना, डिजिटल बैंक इकाइयों को अपनाना आदि मुद्दों पर भी चर्चा हुई। रिजर्व बैंक के जारी बयान के मुताबिक सार्वजनिक और कुछ निजी क्षेत्र के बैंकों के प्रबंध निदेशक और सीईओ समेत आरबीआई के डिप्टी गवर्नर एम के जैन समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए। (एजेंसी, हि.स.)

Leave a Comment