सुबह चतुर्दशी का स्नान…शाम को होगा शिप्रा में दीप दान

  • रामघाट पर सुबह से लोग कर रहे स्नान-गयाकोठा और सिद्धवट पर दूध चढ़ाने वालों की भीड़

उज्जैन। कल चंद्रग्रहण लगेगा। इसके चलते आज सुबह वैकुठ चतुर्दशी मनाई जा रही है और लोग शिप्रा स्नान कर गयाकोठा और सिद्धवट पर दूध चढ़ाने जा रहे हैं। ग्रहण के कारण आज शाम को कार्तिक पूर्णिमा का दीप दान भी शिप्रा तट पर किया जाएगा।
ज्योतिषाचार्यों के अनुसार आज उदय काल में वैकुठ चतुर्दशी मन रही है। वहीं शाम तक कार्तिक पूर्णिमा आरंभ हो जाएगी। वैकुंठ चतुर्दशी पर शिप्रा स्नान करने और पूर्वजों के निमित्त सिद्धवट और गयाकोठा तीर्थ पर दूध चढ़ाने और तर्पण आदि करने का प्रावधान है। इसी के चलते आज सुबह से रामघाट पर शिप्रा स्नान करने वालों की भीड़ उमड़ रही है। कल चंद्रग्रहण लगेगा। इसके चलते पूर्णिमा को होने वाला दीपदान आज रात होगा। शाम ढलते ही बड़ी संख्या में लोग शिप्रा तट पहुंचेंगे और दीपदान करेंगे। दीप दान के चलते शिप्रा का आंचल आज रात में हजारों दीपों की रोशनी से जगमगाता दिखाई देगा। घाटों पर भीड़ के चलते पुलिस बल भी लगाया गया है और नगर निगम द्वारा सुबह सफाई भी कराई गई।


सिद्धवट चौराहे पर लगा वाहनों का जाम
आज वैकुंठ चतुर्दशी के चलते बड़ी संख्या में लोग शिप्रा स्नान के बाद सिद्धवट घाट पहुंच रहे हैं और वहां दूध चढ़ाने और तर्पण आदि के धाार्मिक कार्य कर रहे हैं। तड़के से ही यहां हजारों लोगों की भीड़ उमड़ रही है। बाहर से भी लोग बड़ी संख्या में आ रहे हैं। यही कारण है कि आज सुबह सिद्धवट मार्ग पर सड़क के दोनों ओर वाहनों की तादाद अधिक होने से जाम लग गया था।

Leave a Comment