Batsman ने युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी की, 6 गेंदों पर जड़े 6 छक्के

एंटिगुआ। वेस्टइंडीज और श्रीलंका (West Indies vs Sri Lanka) के बीच खेले जा रहे तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में 41 गेंद शेष रहते विंडीज की टीम ने चार विकेट से जीत हासिल की. इस मैच में विंडीज के कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज कायरन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने इस मैच में एक ओवर में छह छक्के जड़कर युवराज सिंह के रिकार्ड की बराबरी कर ली।

पोलार्ड ने श्रीलंकाई गेंदबाज अकीला धनंजय (Akila Dhananjay) के एक ओवर में छह छक्के जड़कर युवराज सिंह (Yuvraj Singh) और हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs) के रिकॉर्ड की बराबरी की. युवराज और गिब्स दोनों ने ही इंटरनेशलन क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने का कारनामा किया है. हालांकि, युवराज ने टी20 और गिब्स ने वनडे में यह रिकॉर्ड बनाया था।

पोलार्ड ने विंडीज की पारी के पांचवें ओवर में यह कारनामा किया और रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज कर लिया. पोलार्ड ने 11 गेंदों में शानदार 38 रन की पारी खेली, जिसमें यह 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के शामिल रहे. पोलार्ड ने युवराज सिंह के टी20 इंटरनेशनल में छह छक्के लगाने के 14 साल बाद इस रिकॉर्ड की बराबरी की है.

कायरन पोलार्ड की इस शानदार पारी के लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ के अवॉर्ड से नवाजा गया. पोलार्ड जब क्रीज पर आए, तब वेस्टइंडीज की टीम अपने चार विकेट गंवा चुकी थी. लेंडल सिमोन्स (26), एविन लुईस (28), क्रिस गेल (0) और निकोलस पूरन (0) रन बनाकर पवेलियन लौट चुके थे. इसके बाद पोलार्ड और होल्डर ने वेस्टइंडीज की पारी को संभाला और टीम को सीरीज की पहली जीत दिलाई.

इसी के साथ कायरन पोलार्ड इंटरनेशनल क्रिकेटर में एक ओवर में 6 छक्के मारने वाले तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के जड़ने का करनामा सबसे पहले पूर्व भारतीय ऑलरांउडर युवराज सिंह ने किया था. 2007 में युवराज सिंह ने 2007 के आईसीसी वर्ल्ड टी 20 में इंग्लैंड के गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के एक ओवर में लगातार छह छक्के जड़े थे. युवराज से पहले साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज हर्षल गिब्स ने 2007 के वनडे वर्ल्ड कप में इस कारनामे को अंजाम दिया था. गिब्स ने नीदरलैंड के गेंदबाज डान वैन बुंगे के एक ओवर की सभी 6 गेंदों पर सिक्स लगाए थे.

Leave a Comment