इंदौर में अवैध हथियारों की बटालियन, 1 हजार पिस्टलें जब्त; सिकलीगरों का नेटवर्क तोडऩे में जुटी पुलिस

इंदौर। एक बटालियन को हथियारों से लैस करने के लिए जितने हथियारों की आवश्यकता होती है उतनी एक हजार पिस्टल इस साल आठ माह में रेंज के तीन जिलों में जब्त की गई हैं, जो अपने आप में रिकार्ड है। यही नहीं, इनमें से 500 पिस्टल तो एक माह में जब्त हुई हैं।

पूरे देश में अवैध पिस्टल की सप्लाई करने के मामले में कुख्यात धार, बड़वानी और खरगोन के सिकलीगरों पर रेंज के आईजी राकेश गुप्ता के निर्देश के बाद शिकंजा कसा जा रहा है। चुनाव को देखते हुए यह कार्रवाई की जा रही है। आईजी राकेश गुप्ता का कहना है कि लगातार सिकलीगरों के घरों पर छापे मारे जा रहे हैं। पुलिस इस साल अब तक एक हजार पिस्टल जब्त कर चुकी है। इनमें से 500 पिस्टल पिछले एक माह में जब्त हुई हैं, जो अब तक का रिकार्ड है। इतनी अधिक पिस्टल पहले कभी जब्त नहीं हुईं। इस कार्रवाई में एक दर्जन से अधिक सिकलीगरों को पकड़ा गया और उनका नेटवर्क ध्वस्त किया गया।

क्राइम ब्रांच भी पकड़ चुकी है 200 से अधिक पिस्टल
इसके अलावा इंदौर क्राइम ब्रांच भी लगातार सिकलीगरों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। इस साल अब तक क्राइम ब्रांच भी 200 से अधिक पिस्टल जब्त कर चुकी है।

खालिस्तानी आतंकी से लेकर कई गैंगस्टर पकड़ाए
सिकलीगरों से सबसे अधिक हथियार खरीदने वालों में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान के अलावा बिहार तक के गैंगस्टर शामिल हैं। कुछ दिन पहले एनआईए भी एक सिकलीगर को खरगोन से पकडक़र ले गई। वह लॉरेंस विश्नोई गैंग को हथियार सप्लाई करता था, जबकि इंदौर पुलिस ने भी खालिस्तानी आतंकियों को हथियार सप्लाई करने वाले सिकलीगर राजेंद्र बरनाला को पकड़ा था। इसके अलावा पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के कई गैंगस्टरों को इंदौर क्राइम ब्रांच भी पकड़ चुकी है।

Leave a Comment