चुनावी नतीजों से पहले कांग्रेस ने MP समेत 4 राज्यों के लिए नियुक्त किए पर्यवेक्षक

भोपाल। चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे (Assembly election results) रविवार यानी 3 दिसंबर को जारी हो जाएंगे। सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही हैं लेकिन साथ ही चुनाव नतीजों से पहले ही जोड़-तोड़ की राजनीति भी शुरू हो गई है। कर्नाटक के डिप्टी सीएम और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार (DK Shivakumar) का कहना है कि हमें विश्वास है कि तेलंगाना में हमारी पार्टी आसानी से जीत दर्ज करेगी। हमें ये भी पता है कि हमें फंसाने की कोशिश की जा रही है। हमारे उम्मीदवारों ने बताया है कि सीएम ने उनसे संपर्क साधा है लेकिन चिंता की कोई बात नहीं है।

कांग्रेस ने चार राज्यों में समन्वय के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं। शनिवार को आधिकारिक बयान के अनुसार, राजस्थान में कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा, मधुसूदन मिस्त्री, मुकुल वासनिक और शकील अहमद खान को ऑल इंडिया कांग्रेस समिति (एआईसीसी) पर्यवेक्षक नियुक्त किया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने तत्काल प्रभाव से तेलंगाना में, पार्टी प्रमुख ने कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार, दीपा दास मुंशी, अजॉय कुमार, के मुरलीधरन और केजे जॉर्ज को पर्यवेक्षक नियुक्त किया। छत्तीसगढ़ के लिए कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन, रमेश चेन्निथला और प्रीतम सिंह को एआईसीसी पर्यवेक्षकों के रूप में भेजा गया है। मध्य प्रदेश के लिए पार्टी नेता अधीर रंजन चौधरी, पृथ्वीराज चव्हाण, राजीव शुक्ला और चंद्रकांत हंडोरे को नियुक्त किया गया है।

तेलंगाना में कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव लड़ने वाले अपने उम्मीदवारों और एजेंटों को पूरे दिन मतगणना केंद्रों पर रहने के लिए कहा है। 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव 30 नवंबर को हुए थे और मतगणना 3 दिसंबर को होगी। पार्टी सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ वर्चुअल बैठक कर उन्हें सतर्क रहने की हिदायत दी। इससे पहले कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी हैदराबाद स्थित अपने आवास पहुंचे।

Leave a Comment