वीडियो देखें: पं. बंगाल विधानसभा में बीजेपी-टीएमसी विधायकों में मारपीट, कपड़े भी फाड़े

कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा के बजट सत्र (budget session of west bengal assembly) का आखिरी दिन हंगामेदार रहा, बीजेपी और टीएमसी के विधायकों में हाथापाई (Scuffle between BJP and TMC MLAs) हुई और कपड़े भी फाड़े गए। बीजेपी ने आरोप लगाया कि जब उसके वीधायकों ने बीरभूम मामले पर चर्चा की मांग की तो टीएमसी के विधायकों ने आपा खो दिया और हाथापाई की। इस दौरान बीजेपी विधायक मनोज टिग्गा के साथ मारपीट की गई, इसके बाद बीजेपी के विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया। बताया जा रहा है कि इस हाथापाई में टीएमसी के विधायक आसित मजूमदार को भी कथित तौर पर नाक पर चोट आई है, उन्हें एसएसकेएम में ले जाया गया है।

 

 

बीजेपी विधायकों ने विधानसभा के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया. उन्होंने दावा किया कि उनके साथ मारपीट की गई और वेल में प्रदर्शन के दौरान सिक्योरिटी गार्ड्स ने धक्का भी दिया। बीजेपी ने सदन में बीरभूम हिंसा मामले में बहस की मांग की और फिर विरोध करना शुरू कर दिया। इसके बाद सदन में स्थिति बिगड़ गई और दोनों पक्षों के बीच हाथापाई शुरू हो गई.  बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि उनके विधायकों को धक्का दिया गया और कपड़े भी फाड़ दिए गए। 

वीडियो देखें….

Leave a Comment