‘OMG-2’ बनाम ‘गदर 2’ के बीच Yami Gautam ने की सनी देओल की तारीफ, खुद को बताया एक्टर का फैन

डेस्क। अभिनेत्री यामी गौतम इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ओएमजी 2’ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। इस फिल्म में अभिनेत्री एक वकील की भूमिका में दिखाई देंगी। इस फिल्म में यामी के अलावा अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ‘गदर 2’ से टकराने वाली है। इस स्वतंत्रता दिवस पर, अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी ‘गदर 2’ अक्षय कुमार-स्टारर ‘ओएमजी 2’ के साथ रिलीज होगी। जहां एक तरफ दोनों फिल्मों का क्लैश सुर्खियां बटोर रहा है, वहीं दूसरी तरफ यामी गौतम ने हाल ही में सनी देओल की जमकर तारीफ की है।

हाल ही में यामी ने मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में ‘गदर 2’ के साथ ‘ओएमजी 2’ के बॉक्स ऑफिस क्लैश पर रिएक्ट किया। यामी गौतम ने खुलासा किया कि वह सनी देओल की प्रशंसक हैं और ‘गदर 2’ को फुल सपोर्ट करती हैं। उन्होंने बोला, ‘मेरे पास हैंडपंप कटआउट के साथ गदर की एक तस्वीर है, मैं उसे पोस्ट करूंगी और सनी सर को शुभकामनाएं दूंगी। हम सभी उनके फैंस हैं और हम सभी उनसे प्यार करते हैं। हमने सिनेमाघरों में गदर: एक प्रेम कथा देखी है और मैं उन्हें शुभकामनाएं देना चाहती हूं कि ज्यादा से ज्यादा दर्शक फिल्म देखने पहुंचे। गदर 2 के अपने दर्शक हैं, हमारे पास अपने दर्शक हैं। मुझे उम्मीद है कि दर्शक दोनों फिल्में देखेंगे।’

यामी गौतम ने आगे उम्मीद जताई कि ‘गदर 2’ और ‘ओएमजी 2’ भारत की हालिया इंटरनेट बार्बीहाइमर का उदाहरण होंगी। वह बोलीं, ‘जैसा कि हाल ही में दो हॉलीवुड फिल्में एक ही दिन रिलीज हुई और उन दोनों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। दोनों के ही अपने दर्शक थे। इसलिए मुझे उम्मीद है कि यहां भी वैसा ही होगा।’ आपको बता दें, हाल ही में बार्बी और ओपेनहाइमर एक साथ रिलीज हुई थीं और दोनों ही फिल्मों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया था। उसके बाद से ही ‘बार्बीहाइमर’ नामक ट्रेंड चल गया।

बता दें, ‘ओएमजी 2’ लॉकडाउन के बाद यामी गौतम की पहली थिएटर रिलीज होगी। अभिनेत्री की ओटीटी पर लगातार चार फिल्में रिलीज हो चुकी हैं। इनमें ‘ए थर्सडे’, ‘दसवीं’, ‘लॉस्ट’ और ‘चोर निकल के भागा’ है। ‘ओएमजी 2’ के बारे में बात करें तो यह फिल्म 2012 की सुपर-हिट फिल्म ‘ओह माय गॉड’ की सीक्वल है। फिल्म में अक्षय कुमार भगवान शिव के दूत की भूमिका निभा रहे हैं और उनके अलावा पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम अहम भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Leave a Comment