सीमा हैदर ISI की एजेंड या सचिन की मोहब्‍बत , ATS को मिले अहम सबुत

नई दिल्‍ली (New Dehli)। पाकिस्तान (pakisthan) से अपने चार बच्चों को लेकर अवैध रूप से भारत (Bharat) में एंट्री (entry) करने वाली सीमा (Seema) हैदर (haider) को लेकर जांच (investigative ) एजेंसियां (agencies) अलर्ट (alert) मोड(mode) पर हैं. यूपी एटीएस (ATS) सीमा से जुड़े कई सवालों को लेकर जवाब तलाशने (explore) की कोशिश कर रही है. एटीएस इस बात का पता लगा रही है कि सीमा सचमुच (Really) में सचिन का प्यार (love )है या शातिर एजेंट (rogue agent)?
पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर (Seema Haider) पर यूपी ATS का शक बढ़ता जा रहा है. एटीएस सीमा हैदर से लगाताकर कई सवालों के जवाब तलाश रही है. इसको लेकर सीमा और सचिन से पूछताछ की गई. दरअसल, सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध इलाके में रहती थी. वहां से वो कराची से यूएई के शारजाह गई. वहां से नेपाल आई और फिर भारत में अवैध रूप से एंट्री कर गई.

नोएडा के सेक्टर 58 में ATS ऑफिस में सीमा और सचिन से घंटों पूछताछ की गई. SSP ATS पूछताछ को लीड कर रहे हैं. सीमा हैदर से यूपी एटीएस के अधिकारियों ने सोमवार को भी 8 घंटे तक पूछताछ की थी. इसके बाद भी एटीएस को शक है कि सीमा हैदर उन्हें गुमराह कर रही है. जिस तरह सीमा रटे रटाए जवाब दे रही है, उससे एटीएस का शक और गहरा हो गया है. शक है कि सीमा को कहीं कोई लगातार गाइड तो नहीं कर रहा.

Leave a Comment