भोपालः जिला प्रशासन ने 15 करोड़ की सरकारी जमीन कराई अतिक्रमण से मुक्त

भोपाल। भोपाल में जिला प्रशासन की टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए गांधीनगर क्षेत्र में एयरपोर्ट अथॉरिटी की 8 एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराकर कब्जा सौंपा है।

कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देश पर भोपाल में अतिक्रमण विरोधी कार्यवाही करते हुए कई सालों से कब्जा की गई जमीन को एसडीएम बैरागढ़ और अतिरिक्त तहसीलदार के साथ पुलिस बल ने कार्यवाही करते हुए एक हजार वर्ग फिट में बनाए मकान और शेष भूमि पर से अतिक्रमण हटाया गया।

कलेक्टर लवानिया ने बताया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी की उक्त जमीन पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा किया हुआ था, जिस पर वे कृषि कार्य कर रहे थे। मौके पर स्थित जमीन पर अतिक्रमकों को कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी कब्जा नही हटाया गया था। जिला प्रशासन की टीम ने गुरूवार को दल बल के साथ अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही को अंजाम दिया और भूमि का कब्जा एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंप दिया है। (एजेंसी, हि.स.)

Leave a Comment