मूसेवाला हत्याकांड में बड़ा खुलासा: जान बचाने के लिए सिद्धू ने की थी इतने करोड़ देने की पेशकश

नई दिल्ली। पंजाबी गायक (punjabi singer) सिद्धू मूसेवाला (Sidhu Moosewala) हत्याकांड में कनाडा (canada) में छिपे मास्टरमाइंड (mastermind) गोल्डी बरार (goldy barar) ने एकबार फिर चौंकाने वाला खुलासा किया है। गोल्डी बरार ने एक वीडियो जारी कर कहा कि विक्की मिद्दुखेड़ा की हत्या के बाद गायक सिद्धू मूसेवाला ने समझौता करने के लिए 2 करोड़ रुपए की पेशकश की थी। जिसे गैंगस्टर गोल्डी बरार ने ठुकरा दिया था। बरार ने कहा कि वह मिद्दुखेड़ा हत्याकांड के बाद मध्यस्थों के माध्यम से रहम की भीख मांग रहा था। उन्होंने मुक्तसर के कुछ युवाओं के जरिए हमें अपनी जान के बदले दो करोड़ रुपये देने की पेशकश की, लेकिन हमने इसे ठुकरा दिया।

गोल्डी ने यह वीडियो कम रोशनी में शूट किया है और उसने अपना चेहरा भी ढक रखा है। सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने को लेकर उसने कहा कि लोग मूसेवाला को शहीद सिख के तौर पर पेश करने की कोशिश कर रहे हैं, इसीलिए वह वीडियो शूट करने पर मजबूर हुआ। बरार ने कहा, मूसेवाला शहीद नहीं है। अपने गानों के जरिए उसने अपनी छवि बनाई। वह बार-बार गलतियां करता रहा, जिसके लिए उसे दंडित किया गया।

दो महिलाओं सहित पांच गिरफ्तार

वहीं, दिल्ली पुलिस ने जाली पासपोर्ट हासिल करने में लॉरेंस बिश्नोई के भतीजे की मदद के आरोप में दो महिलाओं समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने जाली पासपोर्ट हासिल करने में बिश्नोई के भतीजे सचिन थापन और अन्य बदमाशों की मदद की। बिश्नोई पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या की साजिश में कथित रूप से शामिल था।

Leave a Comment