जबलपुर। यूं तो रेलवे में भर्ती कराने के नाम पर ठगी के मामले कई प्रकार से सामने आते रहते हैं परंतु राष्ट्रीय खिलाडिय़ों द्वारा भर्ती के नाम से पैसे लेने का बड़ा मामला सामने आया है। जिसमें की पीडि़़त उड़ीसा के वेटलिफ्टर अभ्यर्थी ने सेंट्रल रेलवे की भर्ती पर विभिन्न प्रकार से सवाल उठाए हैं। वेटलिफ्टर खिलाड़ी ने यह आरोप लगाया कि 24 फरवरी को वह रेलवे की भर्ती स्पोट्र्स कैटेगरी 73 ट्रायल में प्रथम स्थान पर था। जिसके बाद पास में ही खड़े दो कोच ने किनारे ले जाकर उससे पैसों की मांग की। उसके द्वारा पैसे ना देने की बात कही गई तो कुछ दिन बाद मेरिट लिस्ट में उसका नाम गायब कर दिया गया। मामला सामने आने के बाद रेलवे में इस बात को लेकर 2 दिन से जमकर चर्चा बनी हुई है कि आखिर वह नेशनल प्लेयर कौन है जो इस प्रकार से भर्ती के नाम पर राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों से पैसे की डिमांड कर रहा है।
क्या है मामला
पीडि़त ने बताया कि उसका नाम कन्नू शरण साहू है। वह उड़ीसा का रहने वाला है और एक राष्ट्रीय स्तर का वेटलिफ्टर है। 24 फरवरी को वेस्टर्न सेंट्रल रेलवे की भर्ती थी जहां पर वह पेपर देने पहुंचा था । स्पोट्र्स डिग्री 73 के ट्रायल में वह प्रथम स्थान पर था और भर्ती के सभी चरणों में उसने अच्छा प्रदर्शन किया। पीडि़त कन्नू ने बताया कि उसके साथ एक और अभ्यर्थी लड़का था। दोनों अभ्यर्थी किनारे ही खड़े थे तभी वहां 2 कोच सामने आए जिनका नाम आनंद पटेल व पवन कुमार था और किनारे लाकर दोनों ने मेरिट लिस्ट में प्रथम दो स्थान पर कन्नू और दूसरे अभ्यर्थी को लाने की बात कही तथा उसकी एवज में 1100,000 की मांग की। कन्नू ने अपने घर की परिस्थिति बताकर मामले से पल्ला झाड़ लिया और उनसे दूरियां बना ली कुछ दिन बाद जब मेरिट लिस्ट जारी की गई तो कन्नू की जगह दूसरे अभ्यर्थी का नाम प्रथम स्थान पर था । मेरिट लिस्ट देखकर वह चकित रह गया तुरंत ही पूरे खेल को समझ गया, जिसके बाद पीडि़त ने रेलवे बोर्ड से रेल मिनिस्टर तथा जीएम के नाम से आनंद पटेल वा पवन कुमार की शिकायत की है। मामले को लेकर बोर्ड में खलबली मची हुई है और मामले को जांच में ले लिया गया है।
कौन है ये कोच और नेशनल प्लेयर?
कोच आनंद पटेल नेशनल लेवल का पावर लिफ्टर रह चुका है और ट्रायल वेटलिफ्टिंग का चल रहा था तो प्रश्न यह उठता है कि आखिर कोच आनंद पटेल वेटलिफ्टिंग के ट्रायल में क्या कर रहा था। वही पवन कुमार की भी उपस्थिति कई प्रकार के प्रश्न खड़े कर रही है। यूं तो कोच आनंद पटेल कई बार विवादों में रह चुके हैं और विभिन्न प्रकार से भर्ती के नाम पर पैसे लेने के आरोप इन पर लगते रहे हैं पिछले 2 दिन से जब से यह मामला गरमाया हैं सभी के मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर आनंद पटेल व पवन कुमार किस नेशनल हॉकी प्लेयर के नाम से पैसा मांग रहे थे।
मामले से संबंधित खुलासे कल
रेलवे में पैसा लेकर भर्ती का मामला कई बार सामने आता है परंतु इस प्रकार से खुले तौर पर एक हॉकी प्लेयर का नाम लेकर खुलेआम पैसा मांगना और हाकी प्लेयर की कितने प्रतिशत संल्लिप्तता होना] जहां पर पीडि़त ने सामने आकर स्वयं मामले का खुलासा किया, यह अपने आप में एक गंभीर विषय है । इसी विषय से संबंधित कई परतें अग्निबाण कल खोलेगा जिसमें कि पाठकों को इस बात से अवगत कराया जाएगा कि आखिर कौन है वह नेशनल हॉकी प्लेयर जिसके नाम से आनंद पटेल और पवन कुमार पैसे ले रहे थे तथा कोच आनंद पटेल के कारनामे भी कुछ कम नहीं है उनके खुलासे अग्निबाण द्वारा कल के अंक में किए जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved