मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के लिए भाजपा ने बनाए पर्यवेक्षक,जानेंगे विधायकों के मन की बात फिर होगा मुख्यमंत्री का चुनाव

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने आज राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश (Rajasthan, Chhattisgarh and Madhya Pradesh) के लिए अपने पर्यवेक्षकों का एलान कर दिया है। जिसमें राजस्थान के लिए भाजपा ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सरोज पांडेय और विनोद तावड़े (Rajnath Singh, Sarojoha Payant and Vinod Tawde) के नामों को शामिल किया है।  वहीं, भाजपा ने मध्य प्रदेश में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, के. लक्ष्मण और आशा लाकड़ा (Manohar Lal Khattar, K. Laxman and Asha Lakra) को पर्यवेक्षक नियुक्त किया है। छत्तीसगढ़ में अर्जुन मुंडा, सर्वानंद सोनोवाल और दुष्यंत कुमार गौतम (Arjun Munda, Sarbananda Sonowal and Mahan Kumar Gautam) को पर्यवेक्षक के पद के लिए नियुक्त किया है।

नए विधायक दल के नेताओं का तीन राज्यों का मुख्यमंत्री बनना तय है। पार्टी के एक बयान के मुताबिक, राजनाथ सिंह के अलावा पार्टी नेता सरोज पांडे और विनोद तावड़े को भी केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर राजस्थान भेजा जा रहा है। इसी तरह, खट्टर के अलावा पार्टी नेता के लक्ष्मण और आशा लाकड़ा को केंद्रीय पर्यवेक्षक के तौर पर मध्य प्रदेश भेजा जा रहा है। छत्तीसगढ़ के लिए मुंडा के अलावा एक अन्य केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और पार्टी नेता दुशवंत कुमार गौतम को केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में भेजा जा रहा है। हाल ही में हुए तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने जीत हासिल की है।

क्या तीनों राज्यों में मिलेंगे नए चेहरे, क्यों थम नहीं रहे कयास

राजस्थान में वसुंधरा राजे, मध्य प्रदेश में सीएम शिवराज सिंह चौहान और छत्तीसगढ़ में रमन सिंह पार्टी के बड़े नेता रहे हैं। ऐसे में इनकी जगह किसी और नेता को चुनने का फैसला बहुत आसान भी नहीं होगा। माना जा रहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी सभी राज्यों में नई पीढ़ी का नेतृत्व तैयार करना चाहते हैं। इसलिए फेरबदल पर भी विचार हो सकता है। हालांकि अब तक किसी ने भी इस पर कुछ कहा नहीं है। इसके अलावा किसी नेता ने सीएम पद के लिए खुलकर अपनी दावेदारी भी पेश नहीं की है।

Leave a Comment