भाजपा पार्षद ने युवक के साथ मिलकर बिजली कंपनी के जेई और कर्मचारी को पीटा…वीडियो हुआ वायरल

  • पीडि़त अधिकारी-कर्मचारी की पुलिस ने नहीं लिखी एफआईआर, दोनों पक्षों से लिया आवेदन

उज्जैन। बिजली मीटर की ऑनलाइन शिकायत पर जाँच करने गए विद्युत वितरण कंपनी के जेई व कर्मचारी के साथ भाजपा पार्षद और एक अन्य युवक ने मारपीट की। घटना का सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हुआ हैं। मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से आवेदन लेकर जाँच शुरु की हैं।

गुरुवार शाम को जीवाजीगंज थाना अंतर्गत वार्ड क्रमांक 2 के पीपलीनाका क्षेत्र में बिजली कंपनी के कार्तिक मेला जोन में पदस्थ एमपीईबी के जेई दुर्गेश सिंह व आउटसोर्स कर्मचारी अर्जुन राजोरिया ऑनलाइन बिजली मीटर शिकायत की जाँच करने पहुँचे थे। इस दौरान क्षेत्र के पार्षद हेमंत गेहलोत और एक अन्य युवक ने बिजली कम्पनी के जेई और कर्मचारी के साथ मारपीट की। मामले में क्षेत्र के लोगों ने बिजली कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाया कि अकेली महिला को देखकर कर्मी घर के अंदर घुसे, जब महिला ने उन्हें रोका तो अभद्रता करने लगे। इस पर नाराज युवक और पार्षद ने भी उनके साथ मारपीट की। इधर बिजली कम्पनी के जेई और कर्मचारी ने बताया कि बिजली मीटर जाँच के दौरान गड़बड़ी पकड़ में आई तो युवक ने पार्षद के साथ मिलकर मारपीट की और कार्रवाई से बचने के लिए हम पर झूठा आरोप लगाया। बावजूद पुलिस ने एफआईआर लिखने से इनकार कर दिया। बता दें कि इस घटना में बिजली कर्मचारी का मोबाइल भी टूट गया है। वहीं कंपनी के वाहन को भी नुकसान हुआ हैं, पुलिस ने दोनों पक्ष से शिकायती आवेदन लेकर जांच शुरू की है। मामले में टीआई राकेश भारती ने बताया दोनों पक्षों के आवेदन आए हैं। जाँच के बाद एफआईआर करेंगे।

Leave a Comment