दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी को भाजपा ने दिया टिकट, इस बड़ी सीट से लड़ेंगी चुनाव

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव 2024 (lok sabha election 2024) का शंखनाद कर दिया है। पार्टी ने शनिवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े (Party’s national general secretary Vinod Tawde) ने बताया कि 16 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेशों (union territories) की 195 सीटों के उम्मीदवार तय कर दिए गए हैं। बाकी सीटों पर मंथन चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगे (PM Modi will contest elections from Varanasi)। अमित शाह गांधीनगर से चुनावी मैदान में होंगे। 34 केंद्रीय एवं राज्य मंत्रियों के नाम भी इस सूची में हैं। इसके अलावा दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी को भी लोकसभा का टिकट दिया गया है।

16 राज्यों और 2 केंद्रशासित प्रदेशों के कुल 195 उम्मीदवारों वाली इस लिस्ट में कई नाम चौंकाने वाले रहे। इनमें पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज का नाम भी शामिल है। पार्टी ने दिल्ली बीजेपी की सचिव बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली से चुनावी मैदान में उतारा है। इसका मतलब यह हुआ कि मौजूदा विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी को नई दिल्ली की लोकसभा सीट से बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है। बता दें कि पहले ही इस बात की चर्चा जोरों पर थी कि बीजेपी 2024 के चुनावों के लिए दिल्ली में कुछ उम्मीदवार बदल सकती है।

विनोद तावड़े ने बताया कि उत्तर प्रदेश की 51, पश्चिम बंगाल की 26, मध्य प्रदेश की 24, गुजरात की 15, राजस्थान की 15, केरल से 12, तेलंगाना से नौ, असम से 11, झारखंड से 11, छत्तीसगढ़ की 11, दिल्ली की पांच, जम्मू-कश्मीर की दाे, उत्तराखंड की तीन और अरुणाचल, गोवा, त्रिपुरा, अंडमान-निकोबार और दमन और दीव की एक-एक सीट पर प्रत्याशी तय किए गए हैं।

Leave a Comment