चुनाव को मुद्दों से भटकाने की कोशिश में खुद भटक गई है भाजपा : वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमलनाथ


भोपाल । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कमलनाथ (Senior Congress Leader Kamalnath) ने कहा कि चुनाव को मुद्दों से भटकाने की कोशिश में (In Trying to divert Elections from Issues) भाजपा खुद भटक गई है (BJP itself has Lost its Way) । मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा को गुमराह पार्टी बताते हुए कहा है कि भाजपा की विभिन्न वर्गों के लिए न तो कोई नीति है और न ही नीयत।

कमलनाथ ने गुरुवार को एक्स पर लिखा, “भाजपा का नेतृत्व देश के किसान, नौजवान, महिलाओं, सरकारी कर्मचारी, दलित, पिछड़े, आदिवासी, अल्पसंख्यक या किसी वर्ग के बारे में कोई भी नीति या नीयत स्पष्ट नहीं कर पा रहा है। ऐसी गुमराह पार्टी से देश की रक्षा करने के लिए भारत के नागरिक तैयार हैं।”

उन्होंने आगे कहा, भाजपा शुरू से इस चुनाव को मुद्दों से भटकाने की कोशिश कर रही थी, लेकिन भटकाते-भटकाते अब खुद ही भटक गई है। इस लोकसभा चुनाव में जनता का मानस अब स्पष्ट बन चुका है। इंडिया के लोग इंडिया गठबंधन को सत्ता की चाबी सौंपने वाले हैं। इससे पहले बुधवार को कमल नाथ ने कहा था कि लोकसभा चुनाव में आरक्षण एक बड़ा मुद्दा बन गया है। उन्होंने भाजपा पर संविधान बदलकर आरक्षण छीनने का आरोप लगाया था।

Leave a Comment