प्रत्येक विधानसभा में 125 परिवारों से मिलेंगे भाजपा के नेता और कार्यकर्ता

  • केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर प्रबुद्ध युवा योजनाओं के लाभार्थी और अपने मोर्चों तथा वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की बैठक होगी-30 जून तक होंगे कार्यक्रम राष्ट्रीय नेता भी आएँगे

उज्जैन। एक विधानसभा में 125 परिवारों से भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ता घर मिलने जाएँगे। यह कल उज्जैन उत्तर विधानसभा की महा जनसंपर्क अभियान को लेकर हुई बैठक में तय किया गया। केंद्र की भाजपा सरकार के 9 वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी का पूरे महीने महा जनसंपर्क अभियान चलाने जा रही है। इस अभियान को लेकर कल उज्जैन उत्तर विधानसभा की बैठक भाजपा लोक शक्ति कार्यालय पर हुई। इस बैठक में सांसद अनिल फिरोजिया ने कहा इस महा जनसंपर्क अभियान में हम सभी वर्गों से संपर्क करेंगे। इसमें शहर के प्रबुद्ध वर्ग का सम्मेलन, युवा सम्मेलन और केंद्र तथा प्रदेश की सरकार की विभिन्न योजनाओं से जिन्होंने लाभ लिया उन लाभार्थियों का सम्मेलन तथा भारतीय जनता पार्टी के जितने मोर्चे हैं उन कार्यकर्ताओं के साथ-साथ भाजपा के ऐसे वरिष्ठ कार्यकर्ता जो पहले विभिन्न पदों पर रहे हैं और अभी वर्तमान में उम्रदराज होने के कारण पार्टी में पदों पर नहीं है, ऐसे सभी कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन भी पार्टी करने जा रही है।


इस सम्मेलन में पार्टी के नेता इन सभी से संवाद करेंगे और पार्टी की योजनाओं के बारे में तथा क्या विकास किया इस संबंध में बताएँगे। इसके अलावा केंद्र तथा राज्य सरकार की उपलब्धियों के पंपलेट भी कार्यकर्ता घर-घर बांटे जाएंगे और लाभार्थियों के साथ सेल्फी भी लेकर संगठन ऐप पर डालेंगे। इस दौरान एक रैली भी की जाएगी और एक बड़ी सभा का आयोजन किया जाएगा। इसमें राष्ट्रीय नेता के रूप में पूर्व प्रदेश प्रभारी विनय सहस्त्रबुद्धे तथा सह प्रभारी रमाशंकर कठेरिया भी आएंगे और यह भी संपर्क अभियान में भाग लेंगे। कुल मिलाकर भाजपा ने विधानसभा 2023 लोकसभा 2024 की तैयारी शुरू कर दी है। इस बैठक में प्रभारी तेज बहादुर सिंह चौहान, विधायक पारस जैन, अनिल जैन कालू हेड़ा, महामंत्री विशाल राजोरिया उपस्थित थे।

Leave a Comment