आज भाजपा की बैठक, बड़े नेताओं में टिकट को लेकर उठापटक

  • गोलू शुक्ला का नाम तीन नंबर में सामने आया, गौरव और हार्डिया में पांच के लिए मुकाबला

इंदौर (Indore)। भाजपा की केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक आज दिल्ली में होने वाली है। बैठक में इंदौर की तीन विधानसभा सीटों सहित 94 सीटों का फैसला होना है। इंदौर में अब 5 से ज्यादा 3 नंबर में घमासान मच गया है, जहां एक अनार और सौ बीमार वाली स्थिति बन गई है। आकाश विजयवर्गीय के चुनाव न लडऩे की घोषणा के पहले यहां से कोई दावेदार नहीं था। इस विधानसभा पर अभी आम सहमति नहीं बनी है, इसलिए इसे होल्ड पर रखा जा सकता है। वहीं गोलू शुक्ला का नाम भी इस सीट पर सामने आ रहा है।

भाजपा के विश्वसनीय सूत्रों की मानें तो आज होने वाली केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में सभी बची हुई सीटों पर विचार-मंथन पूरा होने की बात कही जा रही है। चूंकि तीन दिन बाद विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी हो जाएगी और नामांकन फार्म भरना शुरू हो जाएंगे, इसी को लेकर दोनों ही पार्टियां चाह रही हैं कि इसके पहले ही अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए जाए। कांग्रेस की चुनाव समिति की बैठक भी कल दिल्ली में होना है, जिसमें बचे हुए 84 नामों पर चर्चा होना है। इंदौर की बात करें तो भाजपा ने 3, 5 और महू को होल्ड पर रख रखा है। 3 में अभी भी लोग चाह रहे हैं कि आकाश विजयवर्गीय को टिकट दिया जाएं। वहीं नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे का नाम जिस तेजी से 3 नंबर में उभरा था, लेकिन वह नीचे चला गया और गोलू शुक्ला का नाम सामने आया है। वैसे यहां से मिलिंद महाजन का नाम भी है, जिसमें भी कुछ नेता हां नहीं भर रहे हैं।

डॉ. निशांत खरे, हिन्दू संगठन से जुड़े अखिलेश शाह, गोपीकृष्ण नेमा और कृष्णमुरारी मोघे के साथ यहां से उषा ठाकुर का नाम भी सामने आ रहा है, लेकिन किसी एक नाम पर सर्वसहमति नहीं बनने से इस सीट को होल्ड पर रखा जा सकता है। 5 नंबर में एक बार फिर पार्टी ने महेन्द्र हार्डिया के नाम पर मंथन किया है जो ओबीसी चेहरा है। हालांकि ओबीसी चेहरे के रूप में यहां से संघ से आए नानूराम कुमावत भी हैं और डॉ. निशांत खरे का नाम भी पांच नंबर से चला है। पांच नंबर से गौरव रणदिवे भी जी-जान लगाए हुए हैं, उनका नाम भी यहां से पैनल में जुड़ा हुआ है। महू में जरूर ज्यादा नाम नहीं है, लेकिन उषा ठाकुर की जगह महिला को ही लाने की बात कही जा रही है, वहीं युवा मोर्चा अध्यक्ष मनोज ठाकुर भी लॉबिंग कर रहे हैं।

Leave a Comment