भाजपा विधायक के पूर्व प्रतिनिधि ने नशे में आदिवासी युवक पर किया पेशाब, CM के निर्देश पर NSA लगाया

सीधी (seedhee) । मध्य प्रदेश के सीधी जिले से मानवता को शर्मसार (shame on humanity) करने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक नशे की हालत में एक आदिवासी युवक पर पेशाब (Pee on tribal youth) करते हुए दिख रहा है। वीडियो वायरल (video viral) होने के बाद लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने मामले को संज्ञान में लिया है और अपराधी पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगाने के निर्देश दिए।

बता दें कि सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ला के पूर्व विधायक प्रतिनिधि प्रवेश शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में प्रवेश शुक्ला एक व्यक्ति के ऊपर पेशाब करते हुए दिखाई दे रहा है।


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लिया है। निर्देश दिए हैं कि अपराधी को किसी कीमत पर न छोड़ा जाए। कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए। अपराधी पर एनएसए भी लगाया जाए। इसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए एनएसए के तहत केस दर्ज किया है। साथ ही पुलिस ने आरोपी प्रवेश शुक्ला को हिरासत में ले लिया है। सीधी जिले की एएसपी अंजू लता पटले ने कहा कि हमने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ चल रही है। मामले में जल्द ही आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

इस पूर मामले में भाजपा ने कहा है कि प्रवेश शुक्ला का पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है। वहीं, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि इस घटना से पूरा मध्य प्रदेश शर्मसार हुआ है। बताते चलें, प्रवेश शुक्ला की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दी गई है। पीड़ित की तरफ से हलफनामा दिया गया है कि उसका प्रवेश शुक्ला से कोई विवाद नहीं है। वायरल किया गया वीडियो फर्जी है।

जबकि मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट करते हुए कहा, सीधी जिले की घटना बेहद अमानवीय और निंदनीय है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घटना के आरोपी के खिलाफ एनएसए लगाने के भी निर्देश दिए हैं। इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।


यह वीडियो नौ दिन पहले का बताया जा रहा है। सीधी जिले के कुबरी बाजार में मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक बैठा था। प्रवेश शुक्ला ने नशे की हालत में उसके ऊपर पेशाब कर दी। किसी ने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसे लेकर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्ति की है। ग्राम कुबरी के रहने वाले प्रवेश शुक्ला पूर्व में विधायक प्रतिनिधि थे। वर्तमान में वे सक्रिय बीजेपी कार्यकर्ता हैं। प्रवेश शुक्ला सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। पूरे मामले को लेकर एडिशनल एसपी सीधी अंजुलता पटले ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद हम इसकी जांच कर रहे हैं कि इस वीडियो में कौन है?

सीएम के ट्वीट के बाद एनएसए के तहत केस दर्ज
सीधी जिले के बेहारी पुलिस थाना में प्रवेश शुक्ला के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 और 504 के तहत केस दर्ज हुआ है। वहीं एससी/एसटी एक्ट की धारा 3(1)(आर)(एस) की धारा भी लगाई गई है। इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया है। मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए। इससे पहले भाजपा प्रवक्ता आशीष अग्रवाल ने कहा कि प्रवेश शुक्ला नाम के व्यक्ति का भारतीय जनता पार्टी से कोई संबंध नहीं है। हर कुत्सित कृत्य जो आदिवासी समाज के विरोध में किया जाएगा, भारतीय जनता पार्टी उसका सदैव विरोध करेगी। भाजपा मप्र इस व्यक्ति के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग करती है।

कमलनाथ बोले- घटना से मध्य प्रदेश शर्मसार


पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि सीधी जिले में एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब करने की क्रूरता का वीडियो सामने आया है। आदिवासी समाज के युवक के साथ ऐसी जघन्य और गिरी हुई हरकत का सभ्य समाज में कोई स्थान नहीं है। पेशाब करने वाला व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। मध्य प्रदेश पहले ही आदिवासी अत्याचार में नंबर वन है। इस घटना ने पूरे मध्य प्रदेश को शर्मसार कर दिया है।

मैं मुख्यमंत्री से मांग करता हूं कि दोषी व्यक्ति को सख्त से सख्त सजा दी जाए और मध्यप्रदेश में आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार को समाप्त किया जाए। इससे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव ने ट्वीट कर कहा था कि भाजपा राज में आदिवासी भाइयों का कैसे सम्मान करते है, नजारा देखिए। मुख्यमंत्री जी-गृहमंत्री जी आप दोनों ज़बानी जमा-खर्च तो खूब करते हो मगर कार्यवाही कुछ नहीं होती। अभी तक यह व्यक्ति गिरफ्तार क्यों नहीं हुआ? पुलिस ने क्या इसीलिए गिरफ्तार नहीं किया कि यह एक विधायक प्रतिनिधि है?

कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी उठाया सवाल
विधायक जीतू पटवारी ने ट्वीट करते हुए लिखा, ये मोदीजी के सपनों का नया भारत! यही है शिवराज के सुशासन का मध्यप्रदेश? केवल भाषण देने से कुछ नहीं होगा! यदि थोड़ी बहुत शर्म बाकी हो, तो मध्यप्रदेश से जुड़ी बताई जा रही दोनों घटनाओं पर तत्काल पुख्ता कार्रवाई करें! ऐसी घटनाओं पर तो गृहमंत्री का इस्तीफा हो जाना चाहिए! लेकिन, हम जानते हैं लचर कानून व्यवस्था और लाचार मुख्यमंत्री में इतनी ताकत नहीं है!

Leave a Comment