BJP मुस्लिमों का सबसे ज्यादा ख्याल रखती है, इस राज्यमंत्री का बयान; कांग्रेस पर भी साधा निशाना

संभल: लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश में सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. ऐसे में नेताओं की बयान सामने आ रहे हैं. इसी कड़ी में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए बीजेपी पूरी तरह तैयार है. जनता भी मोदीजी को वोट देने को तैयार है. बीजेपी मुसलमानों का सबसे ज्यादा खयाल रखती है. यूपी में बीजेपी अस्सी की अस्सी सीटें जीतेगी.

संभल के कस्बा चंदौसी में चिकित्सक सम्मेलन में पहुंचे वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि 2014 में डॉक्टरों के साथ बदसलूकी होती थी. बीजेपी ने डॉक्टरों को सुरक्षा सम्मान दिया है. राम मंदिर पर बीजेपी की सरकारें कुर्बान हुईं जनता ने भी जेलें काटीं. कांग्रेस के मेन्यू फेस्टो को उन्होंने मुस्लिम लीग का मेन्यूफेस्टो बताया. वहीं चुनाव पर कहा कि चुनाव को बीजेपी पूरी तरह तैयार है. जनता भी मोदीजी को वोट देने को तैयार है. उन्होंने यूपी की सभी अस्सी सीट जीतने का दावा किया.

पेपर लीक पर पिछली सरकारों पर हमला करते हुए वन मंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों में बहुत बार पेपर लीक हुआ. एक-दो बार बीजेपी सरकार में भी हुआ है मगर पेपर लीक पर यूपी सरकार सख्त है. संभल के सपा प्रत्याशी के बीजेपी सरकार में मुसलमानों को परेशान करने के आरोप को उन्होंने सिरे से खारिज करते हुए कहा कि बीजेपी मुसलमानों का सबसे ज्यादा खयाल रखती है. मुसलमानों को बरगलाने वालों को उन्होंने मुसलमानों का दुश्मन बताया.

संभल में जंगली जानवरों के आबादी क्षेत्र में घुसने की जानकारी पर कहा कि उन्हें लिख कर दें वे कार्रवाई की जाएगी. गौरतलब है कि देश भर में चुनावी माहौल ऐसे में पीएम मोदी से लेकर तमाम नेताओं के दौरे चल रहे हैं. इस बीच पार्टी एक-दूसरे जमकर जुबानी हमले बोल रही हैं. बीजेपी चुनावी रण में 400 सीट जीतने का दावा ठोक रही है.

Leave a Comment