रतलाम-देवास में खिला कमल, मुरैना-रीवा में कांग्रेस की जीत, कटनी में बड़ा उलटफेर

इंदौर। मध्यप्रदेश में निकाय चुनाव में दूसरे चरण की मतगणना की तस्वीर लगभग साफ होती देखी जा रही है, 5 नगर निगम में से कांग्रेस (Congress) ने मुरैना और रीवा में मेयर की 2 सीट जीत लीं। वहीं 2 जगह देवास और रतलाम में बीजेपी (BJP) जीत की तरफ बढ़ती नजर आ रही है। कटनी में बीजेपी की बागी उम्मीदवार बड़ा उलटफेर करते हुए निर्णायक बढ़त पर हैं। यानी साफ कहा जाए तो बीजेपी मालवा छोड़ विंध्य और चंबल में सीट नहीं बचा सकी। पहले ये पांचों सीट बीजेपी के पास थी। हालांकि, पांचों निगमों में बोर्ड बीजेपी का ही बनना तय है।

रतलाम में 9वें राउंड की गणना के बाद बीजेपी प्रह्लाद पटेल को 76237 वोट मिले है. वहीं कांग्रेस के मयंक जाट को 67646 वोट मिले हैं, इस हिसाब से बीजेपी को 8591 वोटों की बढ़त मिली हुई है, जिसके चलते आकलन लगाया जा रहा है कि ये आकंड़ा जीत के आंकड़े में बदलेगा।

देवास में बीजेपी प्रत्याशी गीता अग्रवाल निर्णायक बढ़त पर हैं। वे 27199 मतों से आगे हैं। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा के संसदीय क्षेत्र कटनी में सबसे ज्यादा रोचक मुकाबला है। यहां भाजपा की बागी प्रत्याशी प्रीति सूरी ही बीजेपी प्रत्याशी ज्योति को कड़ी टक्कर दे रही हैं। प्रीति तीसरे राउंड के बाद 5237 वोट से आगे हैं। बीच में जरूर एक बार बीजेपी प्रत्याशी आगे हुईं, लेकिन इसके बाद से प्रीति लगातार लीड लिए हुए हैं। रीवा में 24 साल से भाजपा का कब्जा रहा है, लेकिन इस बार कांग्रेस ने जीत दर्ज की। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान रीवा में प्रचार करने दो बार पहुंचे थे। कांग्रेस और BJP में सीधी टक्कर रही। आम आदमी पार्टी, बसपा, सपा कैंडिडेट्स भी मैदान में रहे।

Leave a Comment