आज सुबह पंचवटी में मिले शिक्षक और छात्र के शव

  • दो दिन से लगातार प्रयास कर रही थी रेस्क्यू टीम, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल

जबलपुर। बुधवार को कटनी जिले के विजयराघवगढ़ से न्यू भेड़ाघाट घूमने के दौरान तेज बहाव में बहे शिक्षक राकेश कुमार आर्या और छात्र राम साहू के शव आज सुबह घटना स्थल से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर पंचवटी के पास रेस्क्यू टीम को मिले। दो दिनों से लगातार गोताखोर-होमगार्ड की रेस्क्यू टीम शवों को तलाशने में जुटी रही। जिसके बाद आज सुबह शिक्षक और छात्र दोनों के शव बरामद हुए। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पीएम के लिए भिजवा दिया है। पीएम होने के बाद शवों को परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

शिक्षक और छात्र का शव मिलने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना से मृतकों के परिजन सदमे से उभर नहीं पा रहे हैं। जानकारी हो कि बुधवार को विजयराघव गढ़ कटनी निवासी शिक्षक राकेश कुमार आर्या के साथ खुशबू सिंह और एक अन्य छात्र राम साहू न्यू भेड़ाघाट में तेज बहाव में बहकर डूब गए थे। घटना के बाद जहां एक घंटे बाद ही खुशबू सिंह का शब बरामद हो गया था। वहीं शिक्षक राकेश कुमार और छात्र राम साहू का शव नहीं मिल रहा था। बारिश के मौसम में सुरक्षा की दृष्टि से भेड़ाघाट के साथ ही अन्य स्थानों में पुलिस बल के साथ ही लोगों को सतर्क करने के लिए सूचनात्मक बोर्ड लागने की कार्यवाही भी शुरु कर दी है। जिससे की ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

Leave a Comment