मोहम्मद सिराज से नाखुश हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर, इंस्टा स्टोरी शेयर कर पूछा ये सवाल

नई दिल्‍ली (New Delhi) । भारत (India) ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023 final) का फाइनल जीता। भारत ने श्रीलंका को 50 रन पर समेट दिया और जल्द ही 51 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। भारतीय टीम (Indian team) के लिए मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने धारदार गेंदबाजी की और कुल 6 विकेट निकाले। सिराज ने एक ही ओवर में चार शिकार किए और श्रीलंका की कमर तोड़ने का काम किया। इससे बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर (Bollywood actress Shraddha Kapoor) नाखुश हैं।

दरअसल, सिराज ने संडे पार्टी को जल्दी समाप्त करने का काम किया। हर कोई चाह रहा था कि मुकाबला कड़ा हो, लेकिन सिराज ने ऐसी गेंदबाजी की, जिससे मैच कुछ ही समय में खत्म हो गया। इस तरह रविवार का दिन सूना-सूना नजर आए। यही वजह रही कि बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए पूछ लिया कि अब मोहम्मद सिराज से ही पूछो आज आगे क्या करना है।

उन्होंने इंस्टा स्टोरी के कैप्शन में लिखा, “अब सिराज से ही पूछो इस फ्री टाइम के साथ क्या करें?” एशिया कप 2023 फाइनल दोपहर करीब पौने चार बजे शुरू हुआ था और करीब पौने 6 बजे तक मैच का नतीजा निकल आया था, क्योंकि श्रीलंका ने 15.2 ओवर और भारत ने 6.1 ओवर ही बल्लेबाजी की थी। यहां तक कि भारतीय टीम के खिलाड़ी भी देर रात तक भारत पहुंच गए थे।

Leave a Comment