बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी : चौथे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम की कप्तानी करेंगे स्टीव स्मिथ

नई दिल्ली (New Delhi)। स्टीव स्मिथ (Steve Smith) भारत के खिलाफ (against india) चौथे और अंतिम टेस्ट मैच (fourth and final test match) में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian team) का नेतृत्व करेंगे, क्योंकि नियमित कप्तान पैट कमिंस (Captain Pat Cummins) अपनी बीमार मां की देखभाल के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं।

स्मिथ ने कमिंस की अनुपस्थिति में इंदौर में टीम की कप्तानी की थी। दिल्ली टेस्ट के बाद कमिंस अपनी मां के साथ रहने के लिए स्वदेश लौट गए थे। अहमदाबाद टेस्ट के बाद तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी, जिसमें कमिंस की भागीदारी पर निर्णय बाद में लिया जाएगा।

स्मिथ ने पिछले हफ्ते इंदौर में नौ विकेट की जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी। भारतीय टीम चार मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 2-1 से आगे है। इंदौर में जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने जून में लंदन में डब्ल्यूटीसी फाइनल के खिताबी मुकाबले के लिये योग्यता हासिल कर ली है,जबकि भारत को फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए अहमदाबाद टेस्ट को जीतना जरूरी है।

गौरतलब है कि 17 मार्च से शुरू हो रहे तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला के लिए नाथन एलिस को चोटिल झे रिचर्डसन की जगह शामिल किया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Leave a Comment