ब्रेकिंग: दिल्ली AIIMS में आग, इमरजेंसी से निकाले गए मरीज, दमकल की गाड़ियां तैनात

नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में सोमवार को आग लग गई। एम्स के एंडोस्कोपी रूम (endoscopy room) में आग दोपहर में अचानक आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (Delhi Fire Service) का कहना है कि दमकल की करीब कई अधिक गाड़ियां भेजी गईं हैं। शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

जानकारी के अनुसार AIIMS के इमरजेंसी वार्ड (emergency ward) के पास भीषण आग लग गई है.  सूचना मिलने पर दमकल विभाग की 8 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है. आग सोमवार को करीब 11.54 बजे लगी. हादसे के बाद आनन-फानन में सभी मरीजों को इमरजेंसी वार्ड से बचाकर दूसरी जगह शिफ्ट किया गया है.

बता दें कि दिल्ली के AIIMS अस्पताल में देशभर से मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं. इतना ही नहीं देश के बाहर से भी लोगों के आने का क्रम चलता रहता है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली AIIMS में हर रोज करीब 12 हजार मरीज इलाज करवाने पहुंचते हैं.

Leave a Comment