ब्रिटेन के शाही परिवार से दुखद खबर, थॉमस किंगस्टन का 45 साल की उम्र में निधन

नई दिल्‍ली (New Delhi) । ब्रिटेन (Britain) के शाही परिवार से एक दुखद खबर सामने आई है. ब्रिटिश बैंकर और शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाले थॉमस किंगस्टन (Thomas Kingston) अपने घर पर मृत पाए गए हैं. वह 45 साल के थे. बकिंघम पैलेस ने बयान जारी कर किंगस्टन के निधन पर संवेदना जाहिर की.

डेली ईमेल की रिपोर्ट के मुताबिक, थॉमस रविवार शाम को ग्लूस्टरशायर में अपने आवास पर मृत पाए गए. अभी उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि, कहा जा रहा है कि उनकी मौत किसी तरह की संदेहास्पद परिस्थिति में नहीं हुई है.

किंगस्टन की पत्नी लेडी गैब्रिएला (Lady Gabriella) और उनके परिवार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि हम बड़े दुख के साथ थॉमस किंगस्टन के निधन की जानकारी दे रहे हैं. वह बेहतरीन पति, बेटे और भाई थे. वह बेहतरीन इंसान थे. उनका निधन पूरे परिवार के लिए सदमे की तरह है. हम आपसे हमारी निजता का सम्मान रखने का अनुरोध करते हैं.

कौन थे थॉमस किंगस्टन?
थॉमस किंगस्टन ब्रिटेन के मशहूर बैंकर थे. लेकिन इसके साथ ही वे प्रिंस एंड प्रिंसेज माइकल ऑफ केंट के दामाद भी थे. थॉमस की चार साल पहले ही शाही परिवार में शादी हुई थी. उनकी पत्नी लेडी गैब्रिएला ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय की सेकंड कजिन है. दोनों की मई 2019 में विंडसर कैसल के सेंट जॉर्ज चैपल में शादी हुई थी.

Leave a Comment