लंदन। ब्रिटिश पीएम पद (British PM post) के लिए कंजरवेटिव पार्टी (conservative party) समर्थकों के शुक्रवार को मतदान से दो दिन पहले ऋषि सुनक (Rishi Sunak) समर्थकों ने विदेश मंत्री लिज ट्रस (Foreign Minister Liz Truss) पर सवालों से भागने का आरोप लगाया है। सर्वेक्षणों और सट्टा बाजार के मुताबिक पीएम बनने की दौड़ में आगे विदेश मंत्री लिज ट्रस को वन-ऑन-वन साक्षात्कार में वरिष्ठ राजनीतिक पत्रकार निक रॉबिन्सन के कठिन सवालों का सामना करना था।
सुनक इस महीने की शुरुआत में इसका सामना कर चुके हैं। मंगलवार शाम प्रसारण से कुछ घंटे पहले ही विदेश मंत्री ने इसके लिए समय न होने की बात कह दी, हालांकि इसके लिए पहले ही अनुबंध हो चुका था। रॉबिन्सन ने साक्षात्कार रद्द होने पर ट्विटर पर निराशा व्यक्त की।
ऋषि के एक समर्थक ने कहा, प्रत्याशी का सामने आना इसलिए जरूरी है, ताकि मतदाता जान सकें कि उनके पास क्या योजना है। लिज के सामने आने से बचने का मतलब है कि उनके पास कोई योजना ही नहीं है या फिर जो योजना उन्होंने बनाई थी, वह नाकाम हो गई है।
चैनल-4 को भी दे चुकी हैं गच्चा
एक अखबार के मुताबिक, विदेश मंत्री किसी वरिष्ठ पत्रकार के सवालों का जवाब देने से दूसरी बार बची हैं। इससे पहले वह चैनल 4 टेलीविजन के एंड्रयू नेल को भी गच्चा दे चुकी हैं। चैनल-4 ने ऋषि सुनक का 30 मिनट का इंटरव्यू प्रसारित करते हुए लिज को इसका अनुसरण करने की चुनौती दी थी।
विपक्षी दल बोले, मीडिया से डर गईं लिज
उधर, विपक्षी दलों ने भी इसकी आलोचना करते हुए कहा, लिज मीडिया से डर गई हैं। लेबर पार्टी के छाया मंत्री कोनोर मैक्गिन ने कहा, टोरी पार्टी का नया प्रधानमंत्री चुनने में जनता की कोई भूमिका नहीं है। अब लिज के सवालों से बचने से लोगों का इस फैसले पर पहुंचना ठीक है कि देश के लिए अपनी योजना पर वह किसी सवाल का सामना नहीं करना चाहतीं। उनके पास कोई गंभीर जवाब नहीं है। विदेश मंत्री मीडिया से डरकर भाग रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved