बसपा सांसद दानिश अली कांग्रेस में शामिल, जम्मू-कश्मीर, झारखंड और राजस्थान से बीजेपी को झटका

नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir), राजस्थान (Rajasthan) में बीजेपी (BJP) और यूपी से बसपा (BSP) को तगड़ा झटका दिया है। यूपी के अमरोहा से बसपा सांसद दानिश अली (MP Danish Ali) कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उन्हें दिल्ली में पवन खेड़ा (Pawan Kheda) समेत कई कांग्रेस नेताओं ने पार्टी में शामिल कराया। दानिश अली को कांग्रेस अमरोहा से अपना उम्मीदवार बना सकती है।

वहीं, बीजेपी नेता लाल सिंह बुधवार को कांग्रेस में शामिल हो गए। लाल सिंह जम्मू-कश्मीर के पूर्व मंत्री रहे हैं। उन्होंने दिल्ली में पवन खेड़ा की मौजूदगी में कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर जम्मू-कश्मीर के कांग्रेस नेता भी मौजूद रहे।

झारखंड के बीजेपी नेता जय प्रकाश पटेल ने भी कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता टेक लाल महतो ने झारखंड को सवांरने का सपना देखा था, जिसे पूरा करने के संकल्प के साथ मैं बीजेपी में शामिल हुआ था। अफसोस कि मैंने अपने पिता के सपनों को उस दल में नहीं पाया। राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ से झारखंड की जनता में उनके प्रति रुझान बढ़ा है। झारखंड में अपने पिता के सपनों को पूरा करने और INDIA गठबंधन को मजबूत करने के लिए मैं आज कांग्रेस में शामिल हुआ हूं।

कांग्रेस नेता आलमगीर ने कहा कि हमारा राजनीतिक संबंध इनके पिता के साथ रहा है, जो JMM से जुड़े रहे थे। जय प्रकाश भले ही दूसरी पार्टी में थे, लेकिन वे हमेशा जनता के मुद्दे उठाते रहे हैं। मुझे खुशी है कि जय प्रकाश कांग्रेस पार्टी की विचारधारा से जुड़े हैं, आने वाले समय में हमें इसका परिणाम देखने को मिलेगा। वहीं, झारखंड कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि देश बेचने वालों और देश बचाने वालों की इस लड़ाई में हमें देश बचाने वालों के साथ रहना है। आज जब डर और लालच के सामने लोग नतमस्क हो रहे हैं, ऐसे समय में जय प्रकाश भाई पटेल जी ने कांग्रेस का दामन थामा है। जिसके लिए मैं इनका आभार व्यक्त करता हूं।

वहीं, राजस्थान के बीजेपी नेता प्रह्लाद गुंजल भी कांग्रेस का हाथ थमेंगे। प्रह्लाद गुंजल वसुंधरा राजे के करीबी माने जाते हैं। गुंजल कोटा से कांग्रेस प्रत्याशी हो सकते हैं। उन्होंने गहलोत पर गंभीर आरोप भी लगाया था।

Leave a Comment