बजट में कोरोना से मुकाबले के साथ पूंजीगत परिव्यय को सर्वोच्च प्राथमिकता से बढ़ेगा रोजगारः सुशील मोदी

PTI7_14_2018_000148B

पटना। पूर्व उपमुख्यमंत्री व सांसद सुशील कुमार मोदी ने केन्द्रीय बजट का स्वागत करते हुए बजट में कोरोना से मुकाबले के लिए स्वास्थ्य प्रक्षेत्र और रोजगार सृजन के लिए पूंजीगत परिव्यय को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

उन्होंने कहा कि बजट में कोरोना से मुकाबले के लिए स्वास्थ्य प्रक्षेत्र पर 2 लाख 23 हजार 846 करोड़ का प्रावधान किया गया है जबकि 2020-21 में 94,452 करोड़ का ही प्रावधान था। 35 हजार करोड़ रुपये का प्रावधान वैक्सीनेशन के लिए किया गया है। दो नए वैक्सीन जल्द ही बाजार में आने वाली है। वहीं, 5 लाख 54 हजार करोड़ पूंजीगत परिव्यय किया जायेगा जिससे बड़ी संख्या में रोजगार का सृजन होगा। यह राशि विगत वर्ष की तुलना में 34 प्रतिशत ज्यादा है। राज्य अब सकल घरेलु उत्पाद के 4 प्रतिशत तक कर्ज ले सकेंगे। इसके लिए एफआरबीएम एक्ट में संशोधन किया गया है। (एजेंसी, हि.स.)

Leave a Comment