विद्युत केबल की चपेट में आने से भैंस की मौत

  • अव्यवस्थाओं को लेकर ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को पहले ही कराया था अवगतज्

खेड़ाखजूरिया। समीपस्थ ग्राम आलाखेड़ा में रविवार अल सुबह 7 बजे खराब टूटी विद्युत केबल की चपेट में आने से एक भैंस की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव के भादुरसिंह पिता पर्वतसिंह रोज की तरह अपनी छह भैंसों को लेकर जगल की तरफ जा रहे थे, तभी माध्यमिक विद्यालय के पास खराब टूटी केबल की चपेट में आने से एक भैंस की करंट से मौके पर ही मौत हो गई। गनीमत रही कि जैसे ही एक भैंस करंट की चपेट में आई बाकी भैंसें इधर-उधर भाग गई वरना अन्य भैंसें भी करंट की चपेट में आ जाती। उक्त हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों में विद्युत विभाग के जिम्मेदारों के प्रति काफी आक्रोश देखने को मिला।

गाँव के सरपंच जसवंतसिंह ने बताया कि गाँव में विद्युत केबलें विगत कई महीनों से खराब हो चुकी है जिसकी सूचना ग्रामीणजन विद्युत विभाग के अधिकारियों को कई बार दे चुके हैं। परंतु विभाग के अधिकारियों ने अभी तक किसी प्रकार का ध्यान नहीं दिया। शनिवार-रविवार रात्रि में विद्युत केबल टूट कर नीचे गिर गई जिसकी जानकारी के अभाव में बहादुरसिंह अपनी भैंसे लेकर जंगल की तरफ जा रहे थे, तभी एक भैंस टूटी केबल की चपेट में आ गई जिससे भैंस की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर विद्युत विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुँचे, वहीं भैंस का पोस्टमार्टम भी करवाया गया है। ग्रामीणों के अनुसार भैंस की कीमत लगभग 80 हजार रुपए से अधिक थी।

Leave a Comment