दिसंबर माह तक 11 हजार परिवार को मिल जाएगी प्रधानमंत्री आवास योजना की छत

  • अब तक 8 हजार यूनिट दी जा चुकी है पात्र परिवारों को-3000 बनाई जा रही है
  • 170 परिवार जिन्हें अपने घर बनाना है उनकी फाइल भी केंद्र सरकार को भेजी

उज्जैन। दिसंबर तक उज्जैन में 11 हजार परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना की छत मिल जाएगी। प्रधानमंत्री योजना के अंतर्गत हक्कानीपुरा, नीलगंगा, पंवासा एवं अन्य कई क्षेत्रों में आवास बनाए जा चुके हैं या बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इस संबंध में प्रधानमंत्री आवास योजना के नोडल अधिकारी इंजीनियर पी.सी. यादव ने बताया प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत करीब 8 हजार परिवारों को अब तक आवास बनाकर दिए जा चुके हैं और परिवार उनमें निवास भी कर रहे हैं, वहीं शहर के विभिन्न क्षेत्रों में 3000 आवास बनाने का काम चल रहा है।

यह आवास भी दिसंबर महीने तक पूरे हो जाएँगे और फिर पात्र हितग्राहियों को यह मकान भी दे दिए जाएँगे। इसके अलावा शहर के 170 परिवारों ने अपने पुराने मकान को जो कच्चा और टूटा-फूटा था, इन्हें पक्का बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत आवेदन दिया है। इन आवेदनों को केंद्र सरकार को स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है, वहाँ से स्वीकृति आते ही संबंधित हितग्राहियों को किश्तों में आवास बनाने के लिए राशि जारी की जाएगी। इस प्रकार कुल 11 हजार से अधिक प्रधानमंत्री आवास इस साल दिसंबर तक तैयार हो जाएँगे और इनमें हितग्राही निवास भी करने लगेंगे।

Leave a Comment