बंगाली से बायपास चौड़ीकरण…मुख्य मार्ग छोड़ दिया, मयंक ब्ल्यू वाटर पार्क वाली रोड का भूमिपूजन…

  • अफसरों का कारनामा…दूसरी सड़क के चौड़ीकरण की दे दी मंजूरी
  • होलकर प्रतिमा से बायपास तक सड़क का मामला, सांसद-विधायक बोले मुख्य मार्ग भी बनाओ

इंदौर (Indore)। होलकर प्रतिमा (Holkar Statue) से बायपास तक पीडब्ल्यूडी (PWD) को मुख्य मार्ग को चौड़ा कर नया बनाना था, लेकिन विभाग (Department) ने दूसरे छोटे रास्ते को चौड़ा करने की मंजूरी दे डाली। शनिवार को हुए भूमिपूजन कार्यक्रम (Bhoomipujan program) में यह बात जनप्रतिनिधियों को पता चली तो उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि होलकर प्रतिमा से जो रास्ता सीधे बायपास जाता है, उसे चौड़ा करने का प्रस्ताव भी सरकार को भेजें। मंत्री गोपाल भार्गव को कहकर हम उसे मंजूरी दिलवाएंगे।

पीडब्ल्यूडी फिलहाल जिस सड़क का चौड़ीकरण कर रहा है, वह होलकर प्रतिमा से मयंक ब्ल्यू वाटर पार्क होते हुए बायपास तक बनेगी। इसके विपरीत विधायक ने होलकर प्रतिमा से सीधे कोलंबिया कॉन्वेंट (मानवता नगर) होते हुए बायपास तक की सड़क बनाने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को दिया था। मंजूरी दूसरे मार्ग की आ गई। शनिवार को सड़क भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक महेंद्र हार्डिया और सांसद शंकर लालवानी ने पीडब्ल्यूडी अफसरों को कहा कि दोनों सड़कें चौड़ी होना चाहिए। मानवता नगर होकर बायपास तक जाने वाले मार्ग को चौड़ा करने की ज्यादा जरूरत है।

जो राशि बची है, उसका उपयोग करो एक किमी लंबा हिस्सा बनाना है
सांसद और विधायक ने अफसरों से कहा कि 2.71किमी होलकर प्रतिमा-बायपास वाया वाटर पार्क सड़क के लिए सरकार ने 15 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं, जबकि इसके निर्माण पर 11.50 रुपए ही खर्च हो रहे हैं। इस तरह लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत बजट में से बची है। इस राशि का उपयोग मानवता नगर होकर जाने वाली एक किलोमीटर लंबी सड़क के चौड़ीकरण और पुनर्निर्माण पर खर्च करें। जरूरत हुई तो मंत्री से आग्रह कर इसके लिए अतिरिक्त राशि स्वीकृत करवाएंगे।

जरूरी कार्य के कारण नहीं आए पीडब्ल्यूडी मंत्री
होलकर प्रतिमा के पास हुए कार्यक्रम में पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव को भी आना था, लेकिन किसी जरूर कार्य के कारण वे नहीं आ पाए। महापौर पुष्यमित्र भार्गव भी कार्यक्रम में नहीं आए। शनिवार शाम हुई बारिश के कारण भी आयोजनस्थल पर अफरा-तफरी मची और समारोह एक घंटा देरी से शुरू हो सका। एमआईसी सदस्य राजेश उदावत ने क्षेत्रीय दुकानदारों और व्यापारियों से आग्रह किया कि सभी की सुविधा के लिए सड़क चौड़ी की जा रही है, इसलिए इसमें पूरा सहयोग दें और पीडब्ल्यूडी की मार्किंग के हिसाब से शेड-दीवार आदि के अतिक्रमण स्वेच्छा से हटा लें।

पीडब्ल्यूडी अफसर बोले- मुख्य मार्ग का भी सर्वे करवाएंगे
अग्निबाण से चर्चा में पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन यंत्री मनोज सक्सेना ने बताया कि होलकर प्रतिमा से बायपास के बीच जो एक किमी हिस्से का चौड़ीकरण रह गया है, उसका भी सर्वे करवाएंगे। यदि उसे फोर लेन बनाने में अतिरिक्त राशि की जरूरत हुई, तो उसकी स्वीकृति शासन से मांगी जाएगी। उल्लेखनीय है कि उक्त पूरा मार्ग खुला होने से आसानी से चौड़ीकरण हो सकेगा।

Leave a Comment