मंत्रिमंडल की तैयारियां शुरू, मेंदोला के मंत्री पद के लिए विजयवर्गीय के प्रयास

भोपाल। मुख्यमंत्री (Chief Minister) की शपथ के बाद मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में मंत्रिमंडल (Cabinet) की कवायदें शुरू हो गई हैं। इसी के चलते सत्ता से अछूते रहे इन्दौर शहर (Indore City) को प्रतिनिधित्व दिलाने के लिए प्रदेश के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कोशिशें शुरू करते हुए अपने खास समर्थक रमेश मेंदोला के मंत्री पद के लिए कवायदें शुरू कर दी हैं।

अनुमान है कि केन्द्रीय नेतृत्व इस बार नए नेताओं को मंत्रिमंडल में मौका देगा और इसी के चलते सर्वाधिक मतों से जीते इन्दौर से 4 बार के विधायक रमेश मेंदोला की दावेदारी पुख्ता हो जाती है। एक लंबे अर्से से प्रतिनिधित्व से विमुख रहे इंदौर शहर को इस बार तरजीह दिए जाने की संभावना है। चूंकि विजयवर्गीय स्वयं संगठन में राष्ट्रीय महामंत्री के पद पर अभी काबिज हैं इसलिए वे इस प्रयास में हैं कि इंदौर शहर को प्रतिनिधित्व मिले। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और मुख्यमंत्री सूची लेकर जल्द ही चर्चा करने वाले हैं।

Leave a Comment