टीम इंडिया क्या World Cup जीत सकती है? MS धोनी ने कही बड़ी बात, बोले- समझदार को…

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन किया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम ने अब तक खेले अपने पांचों मैच जीते हैं. भारतीय टीम ने इस दौरान ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीम को मात दी है. टीम ने अंतिम बार वर्ल्ड कप 2011 में तो अंतिम बार आईसीसी ट्रॉफी 2013 में जीती थी. लेकिन टीम इंडिया के प्रदर्शन को देखते हुए इस बार उसे प्रबल दावेदार माना जा रहा है. पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धाेनी ने टीम इंडिया के प्रदर्शन को लेकर बड़ी बात कही है. टीम अपने छठे मुकाबले में 29 अक्टूबर रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ उतरेगी. यह मैच लखनऊ में खेला जाना है.

एमएस धोनी ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा, यह बेहतरीन टीम है. टीम का बैलेंस बहुत अच्छा है. सभी लोग अच्छा खेल रहे हैं. ऐसे में सबकुछ अच्छा दिख रहा है. टीम की जीत की संभावनाओं पर धोनी ने कहा कि इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं बोलूंगा. समझदार के लिए इशारा काफी होता है. ऐसे में माही की बातों से अनुमान लगाया जा सकता है कि टीम एक बार फिर 2011 वाला कारनामा दोहरा सकती है. तब भारत ने घर में हुए वर्ल्ड कप के फाइनल में श्रीलंका को हराकर टाइटल जीता था.

धोनी ने ही दिलाई थी अंतिम ट्रॉफी
टीम इंडिया ने अंतिम बार वर्ल्ड कप 2011 में एमएस धोनी की ही कप्तानी में जीता था. टीम ने अंतिम आईसीसी ट्रॉफी धोनी की ही अगुआई में 2013 में जीती थी. तब टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी पर कब्जा किया था. धोनी का अंतिम इंटरनेशनल मैच 2019 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल रहा था. तब न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को मात दी. इसके बाद माही ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि धोनी अभी भी आईपीएल में खेल रहे हैं. अपनी कप्तानी में उन्होंने आईपीएल 2023 का खिताब चेन्नई सुपर किंगस को दिलाया. यह सीएसके का आईपीएल का 5वां खिताब है.

रोहित शर्मा पहली बार वनडे वर्ल्ड कप में टीम की अगुआई कर रहे हैं. ऐसे में वे टीम को जीत दिलाना चाहेंगे. उम्र को देखते हुए रोहित और विराट कोहली का यह अंतिम वर्ल्ड कप हो सकता है. पिछले दिनों टीम ने एशिय कप 2023 का खिताब भी जीता है. ऐसे में टीम इस प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी.

Leave a Comment