नई दिल्ली (New Delhi) । खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर (Khalistani terrorist Hardeep Singh Nijjar) की हत्या को लेकर कनाडा और भारत (Canada and India) के बीच तनाव है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो (Prime Minister Justin Trudeau) लगातार निज्जर की हत्या में भारत का हाथ बता रहे हैं. इस बीच भारत ने कनाडा के करीब 40 राजनयिकों को देश छोड़ने के लिए भी कहा था, जिसके बाद ट्रूडो के तेवर कुछ नरम पड़े और अब उन्होंने भारत के साथ कूटनीतिक गतिरोध के बीच नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दी हैं.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने रविवार को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा, नवरात्रि की शुभकामनाएं! मैं हिंदू समुदाय के लोगों और उन सभी को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं भेज रहा हूं जो इस त्योहार को मना रहे हैं.”
कनाडाई प्रधानमंत्री की ओर से रविवार को जारी किए गए बयान में कहा गया है, अगली 9 रात और 10 दिनों में कनाडा और दुनियाभर में हिंदू समुदाय के लोग नवरात्रि मनाने के लिए इकट्ठा होंगे.
उन्होंने कहा, नवरात्रि हिंदू आस्था में सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र त्योहारों में से एक है, जो भैंस के सिर वाले राक्षस महिषासुर पर देवी दुर्गा की जीत और बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. अकसर इसे स्त्री ऊर्जा के उत्सव के रूप में देखा जाता है, यह दोस्तों और परिवार के लिए एक साथ आने और प्रार्थनाओं, हर्षोल्लासपूर्ण प्रदर्शनों, विशेष भोजन और आतिशबाजी के साथ सदियों पुरानी परंपराओं का सम्मान करने का समय है.”
कनानडा के लोगों को अवसर देती है नवरात्रि: ट्रूडो
ट्रूडो ने कहा, “सभी कनाडाई लोगों के लिए, नवरात्रि हिंदू समुदायों के समृद्ध इतिहास और संस्कृति के बारे में अधिक जानने और कनाडा के सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक ढांचे में उनके अमूल्य योगदान को पहचानने का अवसर भी प्रदान करती है. आज के समारोह हमें याद दिलाते हैं कि विविधता कनाडा की सबसे बड़ी शक्तियों में से एक है.”
ट्रूडो ने अपने परिवार और कनाडा सरकार की ओर से शुभकामनाएं देते हुए आगे कहा, “मैं इस साल नवरात्रि मनाने वाले सभी लोगों को शुभकामनाएं देता हूं.”
ट्रूडो ने क्या कहा था?
भारत और कनाडा के बीच राजनयिक तनाव 18 सितंबर को तब बढ़ गया, जब ट्रूडो ने कहा कि उनकी सरकार खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंट्स को जोड़ने वाले विश्वसनीय आरोपों पर सक्रिय रूप से काम कर रही है. हालांकि भारत ने ट्रूडो के इन आरोपों को “बेतुका” और “प्रेरित” बताकर खारिज कर दिया था.
कनाडा में हुई थी निज्जर की हत्या
निज्जर की कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर दो अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. वहीं कनाडा ने एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित कर दिया था, जिसके बाद भारत ने जवाबी कार्रवाई में कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को निलंबित कर दिया और जैसो को तैसा की कार्रवाई करते हुए एक कनाडाई राजनियक को भी निष्कासित कर दिया था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved