Fixed Deposit पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहा है केनरा बैंक

नई दिल्ली। केनरा बैंक ने कम से कम दो साल की fixed deposit पर ब्याज दर में 0.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी की है। केनरा बैंक ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, इस बढ़ोतरी के बाद कम से कम दो साल और तीन साल से कम की परिपक्वता अवधि की fixed deposit पर 5.2 प्रतिशत से बड़ा कर अब 5.4 प्रतिशत का ब्याज दिया जाएगा। नई दरें 27 नवंबर से प्रभावी हो गई हैं। इसके अलावा तीन से 10 साल की परिपक्वता अवधि की fixed deposit पर ब्याज दर 5.5 प्रतिशत किया गया है। पहले ये 5.3 प्रतिशत था। 
बयान में कहा गया है कि ब्याज दरों में संशोधन के बाद दो से 10 साल की परिपक्वता अवधि की सावधि जमा पर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में केनरा बैंक सबसे अधिक ब्याज दे रहा है।

 

Leave a Comment